मुंबई (महाराष्ट्र)।  गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी यूसुफ बचकाना को मंगलवार को जबरन वसूली मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसे आज 27 जुलाई तक मुंबई अपराध शाखा की हिरासत में भेज दिया गया था।

क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी के मुताबिक, बचकाना ने 19 मई 2021 को मुंबई के एक नामी बिल्डर से व्हाट्सएप कॉल के जरिए 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी और कहा कि अगर वह फिरौती की रकम नहीं दे सकता है तो उसे  उनके चल रहे प्रोजेक्ट से मुंबई और नवी मुंबई में 2 फ्लैट देना होगा।

अधिकारी ने बताया कि बचकाना ने बिल्डर को जेल में बुलाकर धमकाया और अपना परिचय गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम, छोटा राजन और छोटा शकील का गुर्गा बताया और कहा कि वह उनके साथ मिलकर काम करता था. उसने पीड़ित को डराने-धमकाने के लिए अपने अपराध का वीडियो भी भेजा।

जब बिल्डर ने रंगदारी देने से मना कर दिया तो बचकाना ने बिल्डर को धमकाते हुए कहा, ”कुछ आदमी तुम्हारे घर में घुसेंगे और पटाखे फोड़ेंगे, क्या तुम्हें अच्छा लगेगा?” बचकाना की धमकी के बाद बिल्डर ने क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज कराया.

अधिकारी ने कहा कि अपराध शाखा के जबरन वसूली प्रकोष्ठ ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 387 और 34 के तहत मामला दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की।

जांच के दौरान क्राइम ब्रांच ने जब उस नंबर का पता लगाया जो बिल्डर को धमकाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था तो पता चला कि नंबर युसूफ बचकाना का है।

कर्नाटक की एक जेल में हत्या के एक मामले में सजा काट रहे बचकाना के खिलाफ हत्या, अर्ध हत्या, रंगदारी, धमकी समेत अन्य के मामले दर्ज हैं।

क्राइम ब्रांच के मुताबिक, बिल्डर को 8 जून को उसके लैंडलाइन पर भी कॉल आया, जहां एक शख्स ने उससे पूछा कि वह ‘यूसुफ भाई’ के कॉल का जवाब क्यों नहीं दे रहा है।

मामले की जांच कर रही मुंबई एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने बचकाना को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आज सुनवाई में उसे 27 जुलाई तक क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेज दिया है.

Show comments
Share.
Exit mobile version