वाराणसी। राजा तालाब कस्बे में बुधवार को युवा कबाड़ व्यापारी का खून से लथपथ शव कार की सीट बेल्ट में दुकान से लटकता मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को बुलाकर छानबीन किया। इस दौरान परिजन हत्या किये जाने का आरोप लगाते रहे।

राजा तालाब कस्बे के निवासी राजेंद्र गुप्ता के तीन बेटों में सबसे छोटा दिलीप गुप्ता (25) अपने चाचा संतोष गुप्ता के साथ मिलकर कबाड़ का धंधा करता था। सुबह संतोष गुप्ता कबाड़ वाहन में लदवाने के लिए दुकान में पहुंचे तो दिलीप को कार के बेल्ट के फंदे में लटका देख शोर मचाया। आवाज सुनकर दिलीप के परिजन और पड़ोसी भी वहां पहुंच गये। दिलीप के सिर से खून निकलता देख परिजनों ने आशंका जताई कि मारने पीटने के बाद उसे फंदे पर लटका कर हत्या कर दी गई।

परिजनों ने पूछताछ में पुलिस अफसरों को बताया कि दिलीप अपने काम से मतलब रखता था। उसकी किसी से कोई नहीं रंजिश थी। परिजनों से पूछताछ के बाद राजा तालाब पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाली जाएगी। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version