Ranchi : DGP अनुराग गुप्ता ने आज यानी गुरुवार को झारखंड में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हो रहे अपराधों की समीक्षा की। साथ ही अपने मातहत अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। पुलिस मुख्यालय के सभागार में DGP ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये तमाम आला अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दरम्यान DGP ने जो निर्देश दिये… देखिये

  1. सभी SP अपने-अपने जिलों में वैसे संस्था जैसे महिला कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, कोचिंग संस्थान, स्कूल, महिला हॉस्टल, मॉल आदि जगहों पर संगठित रूप से महिला हेल्पडेक्स खोलने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
  2. सभी SP अपने जिला में महिला हेल्पलाईन नम्बर/पुलिस कंट्रोल नम्बर को सार्वजनिक स्थल यथा-ऑटो रिक्शा/सिटी बस/महिला महाविद्यालय / मेडिकल कॉलेज / चौक-चौराहा / कोचिंग सेंटर / विद्यालय/महिला हॉस्टल आदि स्थानों पर व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे, ताकि पुलिस को गुप्त रूप से भी सूचना मिल सके एवं आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
  3. सभी जिलों में महिला थाना प्रभारी / महिला पुलिस पदाधिकारी/निर्भया शक्ति समय-समय पर व्यक्तिगत रूप से महिला बहुल संस्थान में जाकर महिलाओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुनकर विधि-सम्मत कार्रवाई करेंगी।
  4. सभी SP महिला पीड़िता मुआवजा से संबंधित लंबित एवं वर्त्तमान मामलों की समीक्षा करते हुए त्वरित निष्पादन करेंगे एवं मिलने वाली मुआवजा राशि को महिलाओं के बीच व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे।
  5. महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित लंबित काण्डों में नोटिस / गिरफ्तारी / वारंट/कुर्की की कार्रवाई करते हुए अविलम्ब निष्पादन करेंगे।
  6. महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित काण्डों में अनुसंधानकर्ता वैज्ञानिक पद्धतियों/ तकनिकी उपकरणों का उपयोग करते हुए अनुसंधान करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।
  7. सभी प्रक्षेत्रीय आईजी / क्षेत्रीय डीआईजी माह में एक बार महिला एवं बच्चों से संबंधित काण्डों का समीक्षा करना सुनिश्चित करेंगे।

ये रहे मौजूद

इस बैठक में ADG अभियान डॉ संजय आनन्द राव लाठकर, ADG ट्रेनिंग सुमन गुप्ता, रांची जोन के IG अखिलेश झा, CID के IG असीम विकांत मिंज, CID की DIG संध्या रानी मेहता, रेल DIG प्रियदर्शी आलोक, गढ़वा SP दीपक कुमार पांडेय और वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये सभी जोन के IG, रेंज DIG, SSP एवं SP मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें : चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम का सस्पेंशन खत्म, अधिसूचना जारी

Show comments
Share.
Exit mobile version