नई दिल्ली। कार्तिक महीने की त्रोयदशी से दीपावली का पांच दिनों का त्योहार शुरू होता है. इस दिन मां लक्ष्मी के शुभ चरण घर में पड़ने से इंसान का भाग्योदय होता है. इसलिए घर के प्रवेश द्वार पर खास सजावट की जाती है और आंगन को दीपों से सजाया जाता है. इस खूबसूरती को रंगोली चार चांद लगाने का काम करती है. अगर इस दिवाली आप भी घर के आंगन में रंगोली बनाने की सोच रहे हैं तो यहां देखिए रंगोली के लेटेस्ट डिजाइन.
दिवाली पर रंगोली का ऐसा शानदार डिजाइन आपके घर की शोभा को 10 गुना बढ़ा देगा.
अगर आप ड्राइंग रूम या किसी बड़े स्पेस में रंगोली बनाना चाहते हैं तो ये डिजाइन एकदम परफेक्ट रहेगा.
घर के मुख्य द्वार पर रंगोली का ऐसा लेटेस्ट डिजाइन देखकर पड़ोसी नजरें नहीं हटा सकेंगे.
अगर आप कोई हटकर डिजाइन सोच रहे हैं तो यह रंगोली आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है.
दियों की रोशनी में रंगोली का ऐसा डिजाइन देखकर लोग तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.
घर के मुख्य द्वार पर रंगोली का यह डिजाइन भी खूबसूरत लगेगा.
Show
comments