नई दिल्ली| हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मां गंगा का अवतरण हुआ था. इस साल गंगा स्नान 18 मई को यानी आज मनाई जा रही है. इस दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व होता है. इस दिन गंगा स्नान, तप ध्यान और दान-पुण्य करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.
आइए आपको बताते हैं कि गंगा स्नान की सही विधि क्या है और कोरोना के इस संकट काल में आप गंगा घाट पर जाए बिना मां गंगा को कैसे प्रसन्न कर सकते हैं.
- गंगा स्नान के समय हमेशा हमेशा नदी की धारा या सूर्य की ओर मुख करके नहाएं. गंगाजल सूर्य देव को अर्पित करने से आपके जीवन के तमाम दुख दूर हो सकते हैं.
- शास्त्रों के मुताबिक गंगा ही नहीं, बल्कि किसी भी नदी में स्नान करते समय हमेशा 3, 5, 7 या 12 डुबकियां लगाना शुभ होता है.
- गंगा के पानी से स्नान करते समय मन में छल या कपट न रखें. इसकी बजाय श्रद्धा और विश्वास के साथ मां गंगा को प्रणाम करें. साथ ही कोई ऐसा आचरण न करें जो धर्म विरुद्ध है.
- अक्सर लोग गंगा स्नान के बाद गंगा लहरी और गंगा स्त्रोत का पाठ करना भूल जाते हैं. इससे आपको मां भागीरथी का आशीर्वाद नहीं मिलेगा. गंगा पूजन के बाद मां गंगा की आरती करना भी न भूलें.
- कोरोना की दूसरी लहर से आई तबाही के चलते गंगा घाट पर स्नान करना उचित नहीं है. ऐसे में आप चाहें तो गंगा का पवित्र जल पानी में मिलाकर घर में ही स्नान कर सकते हैं. ऐसा करने से भी मां गंगा की अनुकंपा आप पर बनी रहेगी
Show
comments