नई दिल्ली। पेगासस स्पाईवेयर को लेकर काफी बात चल रही है. इसे इजरायली कंपनी NSO Group ने तैयार किया है. इस स्पाईवेयर का यूज करके टारगेट के फोन को हैक कर लिया जाता है और जासूसी की जाती है. इससे iPhones भी नहीं बच पाया. अब एक सॉफ्टवेयर में ऐसा फीचर आया है जो ये पता लगा सकता है कि आपका iPhone स्पाईवेयर का शिकार हुआ है या नहीं.

इस ऐप को iMazing नाम दिया गया है. ये ऐप macOS और Windows दोनों से काम करता है. इसका यूज करके पता लगाया जा सकता है कि कनेक्टेड iPhone स्पाईवेयर से प्रभावित हुआ है या नहीं.

iMazing ऐप में इस फीचर को एक अपडेट के बाद लाया गया है. स्पाईवेयर डिटेक्शन फीचर iPhones पर iMazing  के macOS और Windows वर्जन 2.14 में देखा जा सकता है.

इस को टेस्ट करने के लिए यूजर को iPhone को macOS या Windows के साथ कनेक्ट करना है. कनेक्ट हो जाने के बाद iMazing को रन करें. इसके बाद Detect Spyware ऑप्शन को सेलेक्ट करके आप देख सकते हैं कि आपका iPhone हैक हुआ था या नहीं. कंपनी ने कहा है इस के लिए कोई सेटअप या बैकअप की जरूरत नहीं है.

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब किसी स्पाईवेयर को डिटेक्ट करने के लिए सॉफ्टवेयर बनाया गया है. इससे पहले ह्यूमन राइट्स ग्रुप ने भी पेगासस अटैक से इन्फैक्ट हुए डिवाइस का पता लगाने के लिए एक टूल जारी किया था.

इस टूल को मोबाइल वेरिफिकेशन टूलकिट नाम दिया गया था. हालांकि इसको चलाने के लिए कोडिंग की जरूरत पड़ती थी लेकिन iMazing से सिर्फ ऑप्शन पर क्लिक करके इसके बारे में पता लगाया जा सकता है. इसके बाद बाकी काम सॉफ्टवेयर कर देगा. इस फीचर को iMazing में फ्री में दिया जा रहा है.

 

Show comments
Share.
Exit mobile version