नई दिल्ली। WhatsApp का स्टेटस फीचर काफी पॉपुलर फीचर है. ये काफी फीचर Facebook और Instagram के स्टोरी फीचर से काफी मिलता-जुलता फीचर है. WhatsApp यूजर्स किसी फोटो, वीडियो या टैक्सट को स्टेटस में लगा सकते हैं. ये 24 घंटे के लिए ही रहता है. इसके बाद स्टेटस हट जाता है. कई यूजर्स दूसरों के WhatsApp स्टेटस के वीडियो या फोटो को सेव करना चाहते हैं.

कई बार हमें अपने किसी दोस्त का लगाया स्टेटस पसंद आ जाता है लेकिन हम उसे बिना मांगे सेव करना चाहते हैं. फोटो का तो स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है लेकिन वीडियो के केस में ऐसा नहीं हो पाता है. WhatsApp स्टेटस को सेव करने के लिए कई ऐप्स भी मार्केट में उपलब्ध है.

आपको बता दें कि बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप की मदद से भी WhatsApp स्टेटस को सेव किया जा सकता है. आप फोटो और वीडियो दोनों को अपने फोन में सेव करके इसे कही भेज भी सकते हैं. इसके लिए आपको काफी आसान ट्रिक फॉलो करनी होगी.

WhatsApp स्टेटस को सेव करने के लिए आप उस स्टेटस को ओपन करें जिसे आप सेव करना चाहते हैं. अगर कोई वीडियो स्टेटस है तो वीडियो को पूरा प्ले होने दें इसके बाद अपने फोन के फाइल मैनेजर में आ जाएं.

 

ज्यादातर फोन में फाइल मैनेजर इनबिल्ट होता है. अगर आपके फोन में फाइल मैनेजर नहीं है तो इसे डाउनलोड कर लें. इसके बाद आप फाइल मैनेजर ओपन कर लें. फाइल मैनेजर की सेटिंग में जाएं. यहां पर आपको Show Hidden Files का ऑप्शन दिखेगा. इसे ऑन कर लें.

इसके बाद आपको वो फाइल भी दिखने लगेगा जो बाय डिफॉल्ट हाइड रहता है. अब आप फाइल मैनेजर में फोन के इंटरनल मेमोरी में चले जाएं. यहां आपको WhatsApp फोल्डर दिखेगा. इसे ओपन करने पर .Statuses फोल्डर दिखेगा. इस फोल्डर में आपके सारे WhatsApp स्टेटस रहते हैं.

 

अब जिस स्टेटस वीडियो को आप सेव करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करके कॉपी कर लें. फिर इसे इंटरनल स्टोरेज में पेस्ट कर दें. अब ये फाइल स्टेटस हट जाने के बाद भी आपके फोन पर सेव रहेगा. इस फाइल को आप कही सेंड भी कर सकते हैं. फाइल को रिनेम करके आप इसके आगे से डॉट हटा सकते हैं. इससे ये सभी जगह विजिबल होगा

Show comments
Share.
Exit mobile version