Ranchi : झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के PS संजीव लाल के नौकर के घर पर भोरे-भोर ED ने दबिश दी। उसके घर से ED को नोटों का भंडार मिला। इसे देख ED का माथा चकरा गया। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कयास लगाये जा रहे हैं कि यह नोट 30 करोड़ रुपये के करीब है। हालांकि नोटों की गिनती के लिए मशीन मंगाई गई है। पूछताछ में नौकर जहांगीर आलम ने ED को बताया है कि यह पैसे मंत्री के पीए संजीव लाल के हैं। ED आज सुबह से ही रांची में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। मामले में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया, उन्होंने लिखा कि “30 करोड़ रुपए से अधिक और काउंटिंग जारी… आज ED की कार्रवाई में कॉंग्रेस विधायक दल के नेता व झारखंड सरकार के भ्रष्टाचार शिरोमणि हेमंत सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के पर्सनल सेक्रेट्री संजीव लाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई…संजीव लाल के आवास पर” मिला 30 करोड़ से अधिक कैश।”

ED की टीम ने आज रांची सेल सिटी सहित कुल नौ ठिकानों पर रेड मारा है। एक टीम सेल सिटी में पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर विकास कुमार के ठिकाने को खंगाल रही है। दूसरी टीम ने बरियातू, मोरहाबादी और बोड़िया इलाके में छापेमारी कर रही है। इसके अलावा ईडी ने कुछ अन्य राजनेताओं और अधिकारियों के ठिकानों पर भी दबिश दी है।

इसे भी पढ़ें : दुल्हन बनी लड़की को उठा ले गई पुलिस

इसे भी पढ़ें : दो मुखिया सहित कई लोग भाजपा छोड़ झामुमो में शामिल

इसे भी पढ़ें : पूर्व प्रधानमंत्री का बेटा SIT के कस्टडी में… जानें

इसे भी पढ़ें : बीच चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका

इसे भी पढ़ें : पिता को भा गई होने वाली बहू की बहन, फिर…

इसे भी पढ़ें : यहां सेज सजाने वालों की कमी नहीं, 500 से 50 हजार तक लगती बोली

Show comments
Share.
Exit mobile version