हरियाणा, पंचकूला। जिला पंचकूला में शिक्षा विभाग का एक ऐसा कारनामा सामने आया है जिसे जानकार लोग हतप्रभ हैं। विभाग ने सैनिक की पत्नी से छेड़छाड़ मामले में आरोपित को 26 जनवरी के दिन राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल से सम्मानित करवा दिया। उपायुक्त ने जांच कराने की बात कही है।

बताया गया कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पंचकूला में अधीक्षक के पद पर तैनात कर्मचारी के खिलाफ छेड़छाड़ करने का माममा पंचकूला महिला थाना में 5 जनवरी 2022 को मामला दर्ज है।

यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव में ममता बनर्जी चाहती हैं इस पार्टी की जीत, दिया चौंकाने वाला बयान

यह जानकारी होने के बाद भी शिक्षा विभाग ने आरोपित अधीक्षक को 26 जनवरी 2022 पर राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल से सम्मानित करवा दिया। पीड़ित महिला का पति सेना में नौकरी करता है।

पीड़ित महिला के परिजन का आरोप है कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पंचकूला में तैनात सुपरिटेंडेंट राम लाल हंस ने आर्मी कैंटीन से सामान दिलाने के पीड़िता को अपने दफ्तर ले गया था और उसके साथ शारीरिक छेड़छाड़ की थी।

यह भी देखें- जंगल में भयानक ‘युद्ध’!

जीरकरपुर थाना कर रहा है जांच

ममता सौदा एसीपी महिला थाना ने बताया कि 5 जनवरी 2022 को महिला थाने में पंचकूला शिक्षा विभाग के सुपरिटेंडेंट पर अपने ही स्टॉफ की महिला से शारीरिक छेड़छाड़ के मामले में की शिकायत आई थी।

पंचकूला पुलिस ने जीरो एफआइआर दर्ज कर मामला जीरकपुर एरिया का होने के कारण केस को जीरकरपुर थाने में ट्रांसफर कर दिया था। इस मामलें का जीरकपुर थाना देख रहा है। इस मामले में जीरकरपुर जांच अधिकारी निर्मल कौर ने बताया कि आरोपित सुपरिटेंडेंट हंस फिलहाल फरार हैं।

 

मुझे मामले की पूरी जानकारी नहीं : जिला शिक्षा अधिकारी

जिला शिक्षा अधिकारी पंचकूला उर्मिला ने बताया कि मुझे इस पूरे मामले की जानकारी नहीं है। मैं अवकाश पर हूं। महिला के पति की तरफ से कार्यालय में परेशान करने की शिकायत मिली थी।

उसके बाद महिला कर्मचारी को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पंचकूला में तबादला कर दिया था। महिला के परिजनों की तरफ से मेरे पास कोई शिकायत नहीं मिली है।

 

मामले की करवाई जाएगी जांच

इस मामले में जिला उपायुक्त पंचकूला महाबीर कौशिक ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। 26 जनवरी पर राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल से सम्मानित करवाने के लिए विभाग के मुखिया को जांच के बाद ही नाम भेजना चाहिए था। यदि ऐसा है तो गलत है। मामले की जांच करवाई जाएगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version