Jamsedpur : जमशेदपुर के जुगसलाई थानेदार इंस्पेक्टर सचिन कुमार दास को सस्पेंड कर दिया गया है। उनके अलावा सात और पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को निलंबित किया गया है। थानेदार के अलावा सस्पेंड होने वालों में SI तपेश्वर बैठा, शैलेंद्र नायक, मंटु कुमार, दीपक महतो, कुमार सुमित, सिपाही शैलेश कुमार और शंकर कुमार शामिल हैं। एक फौजी के साथ मारपीट करने और फिर उसे जेल भेजने के मामले में इन लोगों को सस्पेंड किया गया है। जोनल IG अखिलेश झा के जांच रिपोर्ट के बाद DGP अनुराग गुप्ता के आदेश पर जमशेदपुर पुलिस कप्तान किशोर कौशल ने यह कार्रवाई की है।

यहां याद दिला दें कि बीते 14 मार्च को जुगसलाई थाना क्षेत्र में रंग लगाने को लेकर कपाली थानेदार के साथ कुछ लड़कों का लफड़ा हो गया था। फौजी सूरज राय भी अपने चचेरे भाई विजय राय के साथ वहां मौजूद थे। इसी दरम्यान जुगसलाई पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया और अलगे रोज यानी 15 मार्च को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। मामला संज्ञान में आने के बाद DGP अनुराग गुप्ता ने मामले की जांच का जिम्मा जोनल IG अखिलेश झा को सौंपा था। IG के रिपोर्ट देने के बाद आज यानी शनिवार को दोषी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी।

इसे भी पढ़ें : नदी में नहाने गयी नाबालिग के साथ दरिंदगी, SP क्या बता गये… जानें

इसे भी पढ़ें : ‘मुर्दों का इलाज’ कर माल कमाने वालों के ठिकानों से मिले 20 लाख कैश

इसे भी पढ़ें : झारखंड के आसमान में पहली बार हुंकार भरेंगे लड़ाकू विमान

इसे भी पढ़ें : वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद बाबूलाल मरांडी ने किया पोस्ट… जानें क्या

इसे भी पढ़ें : रामनवमी को लेकर ड्रोन से हो रही राजधानी की निगरानी… देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : ‘मु’र्दों के इलाज’ पर लूट का खुलेगा राज, ED कर रही ताबड़तोड़ रेड

इसे भी पढ़ें : अनुज कनौजिया के ‘पनाहगार’ से मिला क्लू, फिर ATS-STF ने क्या किया… जानें

Show comments
Share.
Exit mobile version