भोपाल। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को नई दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय कोयला और खान मंत्री प्रहलाद जोशी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय मंत्री जोशी से प्रदेश के ताप विद्युत गृहों को पर्याप्त कोयला उपलब्ध कराने का आग्रह किया। मंत्री तोमर ने प्रदेश में ऊर्जा विभाग द्वारा किये जा रहे नवाचारों की जानकारी भी उन्हें दी।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में आपके सहयोग से कोयले की समुचित आपूर्ति होने से उपलब्ध क्षमता अनुसार विद्युत उत्पादन ताप विद्युत गृहों में हो रहा है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कम्पनी के 2520 मेगावॉट के श्रीसिंगाजी ताप विद्युत परियोजना खण्डवा, 1330 मेगावॉट के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारणी, 1340 मेगावॉट के संजय गाँधी ताप विद्युत गृह बिरसिंहपुर और 210 मेगावॉट के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई को साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल), वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) और नार्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) द्वारा कोयला दिया जाता है।

Show comments
Share.
Exit mobile version