झांसी। जिले की तहसील मोठ के थाना पूंछ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम फतेहपुर स्टेट के एक वृद्ध किसान ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले उसने सुसाइड नोट में कानूनगो व लेखपाल पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए उन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार बताया। घटना स्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी ने सुसाइड नोट के आधार आरोपित कानूनगो व लेखपाल को निलंबित करने का आश्वासन दिया।

जिस खेत की निष्पक्ष नाप कराने के लिए पिछले 10 सालों से ग्राम फतेहपुर स्टेट के 68 वर्षीय किसान रघुवीर पाल परेशान हो रहा था। आज खेत पर ही लगे बबूल के पेड़ से रस्सी का फंदा बनाकर उसने आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के बेटे हीरालाल ने आरोप लगाया कि करीब 10 वर्षों से एक खेत की हदबंदी का मामला चल रहा था। हद बंदी के बाद तहसील मोठ में बैठे अधिकारियों ने पत्थर गड्डी को बिना मौके पर पहुंचे कागज पर ही निर्धारित कर दिया। जिसके बाद से मृतक किसान काफी परेशान था ।

2 जुलाई को तहसील समाधान दिवस में भी वह गया। बताया जा रहा है कि वहां कानूनगो व लेखपाल ने उसके साथ अभद्रता करते हुए रिश्वत मांगी। उसने सुसाइड नोट में भी यह आरोप लगाते हुए बताया कि अधिकारी उससे रुपयों की मांग कर रहे थे। सूचना पर उप जिलाधिकारी मोंठ राजकुमार, सीओ स्नेहा तिवारी, थाना अध्यक्ष पूंछ सुरेन्द्र पाल सिंह आदि ने पहुंच कर मृतक के परिजनों से बात की। वही अधिकारियों ने परिजनों को मृतक द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट के आधार पर राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल को निलंबित करने का आश्वासन दिया।

Show comments
Share.
Exit mobile version