हमीरपुर। संचारी रोग नियंत्रण अभियान का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। पहले चरण में जनमानस को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने दूसरे चरण में बुखार रोगियों को सूचीबद्ध करना शुरू किया है। संभावित मलेरिया मरीजों के सैंपल लिए जा रहे हैं। टीमें टीबी और कोरोना के संभावित मरीजों के बारे संबंधित सीएचसी/पीएचसी को रिपोर्ट देंगी।

एक अप्रैल से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत हुई। दो चरणों में संचालित होने वाले इस अभियान के प्रथम चरण में प्रचार-प्रसार के जरिए लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करना था। बीते शुक्रवार से अभियान का दूसरा चरण दस्तक शुरू हुआ। अब टीमें घर-घर जाकर बुखार से ग्रसित मरीजों को चिन्हित करने में लग गई हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एके रावत ने बताया कि जिले में 887 टीमें संचारी रोगों के नियंत्रण को लगाई गई हैं। इन टीमों की निगरानी भी की जा रही है और प्रतिदिन की रिपोर्टिंग भी हो रही है। उन्होंने आम जनमानस से भी संचारी रोगों के नियंत्रण को लेकर टीमों का सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने घरों में अनावश्यक पानी न जमा होने दें। लगातार बुखार रहने और खांसी आने की दशा में टीबी की जांच जरूर कराएं। कोरोना को लेकर भी सावधान रहे। अभी कोरोना पूरी तरह से नहीं गया है। 12 साल से ऊपर के जो भी लोग टीके से वंचित हैं वो कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं।

जिला मलेरिया अधिकारी आरके यादव ने बताया कि अभियान के दौरान संभावित मलेरिया रोगियों के सैंपल लिए जाएंगे। घरों में अनावश्यक होने वाले जलजमाव को समाप्त कराया जाएगा। कोरोना लक्षण वाले मरीजों को भी चिहिन्त किया जाएगा। अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा।

पंद्रह की मलेरिया की जांच, तीन में कोविड के लक्षण मिले

जिला मलेरिया अधिकारी आरके यादव ने बताया कि 15 अप्रैल से चल रहे अभियान के दौरान टीमों ने अब तक कुल 15 बुखार ग्रसित मरीजों के सैंपल लेकर जांच की, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। इसी प्रकार तीन कोरोना संभावित मरीज मिले हैं, जिनके सैंपल लिए गए। एक टीबी संभावित मरीज का सैंपल लिया गया है। आधा दर्जन कुपोषित बच्चे भी मिले हैं। अब तक 216 मातृ बैठकें और 89 स्थानों पर ग्रामीण स्वास्थ्य पोषण दिवस मनाया गया। स्वच्छ जल के तरीकों का डैमों से प्रदर्शन कर 65 पानी पीने योग्य कुओं में ब्लीचिंग पाउडर डाला गया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version