होजाई (असम)। होजाई जिला के लमडिंग शहर स्थित एलआइसीआई कार्यालय में गुरुवार रात अचानक लगी आग के चलते इलाके में अफरातफरी मच गयी। कालीबाड़ी रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसीआई) कार्यालय में लगी आग की जानकारी मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तब आग पर नियंत्रण हो सका। हालांकि, तब तक कार्यालय में रखे करीब साढ़े छह लाख रुपये के साथ सभी फर्नीचर, कागजात एवं अन्य जरूरी सामान जलकर राख हो गये। अग्निशमन की तत्परता से भवन में स्थित पंजाब नेशनल बैंक और अन्य कार्यालयों को आग से बचा लिया गया।

उल्लेखनीय है कि लमडिंग महाविद्यालय के सामने स्थित चारमंजिला भवन की चौथी मंजिल पर एलआइसी की शाखा है। मिली जानकारी के अनुसार कर्मचारी गुरुवार शाम कार्य अवधि के बाद कार्यालय बंद कर अपने घर लौट गये। इसी बीच मध्य रात्रि को भवन की चौथी मंजिल से आग की लपटें उठनें लगीं। एलआइसीआई के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि कार्यालय में दिन के दौरान एकत्र करीब छह लाख, 50 हजार रुपये रखे थे, जो आग में जल गये।

माना जा रहा है कि आग इलेक्ट्रिक शार्ट सर्किट के कारण लगी होगी। लमडिंग पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की है। हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।

Show comments
Share.
Exit mobile version