मोतिहारी। जिले के आदापुर बीआरसी भवन में दो शिक्षकों के बीच प्रभार लेने- देने को लेकर जमकर हुए मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि बीआरसी में ही वरीयता को लेकर दो शिक्षक के बीच बीईओ के सामने ही जमकर मारपीट होने लगी। दोनों शिक्षक एक दूसरे पर मुक्का और लात से प्रहार करने लगे। जिससे बीआरसी भवन अखाड़ा सा प्रतीत होने लगा। बाद में अन्य शिक्षकों ने पहुंचकर किसी तरह झगड़ा छुड़ाया तथा मामले को शांत कराया। बताया जाता है कि मामले को बढ़ता देख बीईओ वहां से धीरे से निकल गए। अब लोग कहते नहीं थक रहे कि जो गुरु खुद आपस में मारपीट कर रहे हैं, वे भला बच्चों को शिक्षा का पाठ क्या पढाएंगे।

मामले को लेकर थाने में शिकायत की गई है। उक्त आवेदन के अनुसार प्रखंड के चैनपुर सोनार टोला स्थित नव सृजित प्राथमिक विद्यालय में एचएम के प्रभार को लेकर महीनों से विवाद चल रहा है। विवाद के मामले को लेकर डीईओ ऑफिस के निर्देश के आलोक में बीईओ हरेराम सिंह ने पत्र निर्गत कर वर्तमान प्रभारी एचएम शिवशंकर गिरि और वरीय शिक्षक होने की दावा करने वाली शिक्षिका रिंकी कुमारी को अपनी शैक्षणिक व नियोजन से संबंधित कागजात तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में सोमवार को बीआरसी में कागजात जमा करने के दौरान बात बढ़ गई। धीरे-धीरे मामला बढ़कर उठा पटक तथा लात घुसा तक पहुंच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बीईओ ऑफिस छोड़कर बाहर निकलने में ही भलाई समझे तथा धीरे से ऑफिस से बाहर निकल गए। इस बाबत आदापुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि मामले की शिकायत थाना में पहुंची है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version