लखनऊ। अमीनाबाद के गुईन रोड स्थित नाज कॉम्पलेक्स में शुक्रवार को आग लग गई। सूचना पाकर अमीनाबाद व वजीरगंज थाना पुलिस अग्निश्मन कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंची। इलाकाई लोगों की मदद से परिवार को पिछले रास्ते से बाहर निकाला गया। करीब डेढ़ घंटे के अधिक समय लेकर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

सीएफओ विजय कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गुईन रोड स्थित नाज कॉम्पलेक्स की दूसरी मंजिल में वसीम अपने परिवार के साथ रहते हैं। वहीं नीचे के तल पर कॉपी किताब का काम होता है। शुक्रवार को शार्ट सर्किट से नीचे के तल पर आग लग गई। धूआं उठता देखकर दूसरी मंजिल में रह रहे परिवार ने शोर मचाया। लेकिर तब तब आग ने अपना विकराल रुप ले लिया था। आसपास गुजर रहे बिजली के तार को भी अपने चपेट में ले लिया।

इसी बीच सूचना पाकर अमीनाबाद और वजीरगंज थाने की पुलिस के साथ कई दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने आग को बुझाने का प्रयास शुरु कर दिया। लोगों की मदद से अग्निशमन कर्मचारियों ने परिवार के सभी छह लोगों को पिछले रास्ते से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

100 दिन में 10 हजार भर्ती करेगा गृह विभाग, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

सीएफओ ने बताया कि कॉम्प्लेक्स में बाहर खड़ी कार, स्कूटी व लोडर भी जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आकर बाबा लस्सी की दुकान भी जलकर राख हो गई। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version