कानपुर। नगर निगम मुख्यालय के पहली मंजिल पर सोमवार को अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना पर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और दमकल को सूचना दी गई। जब तक दमकल ने आग पर काबू पाया तब तक पुरानी सैकड़ों फाइलें जलकर खाक हो गई।

मोतीझील स्थित कानपुर नगर निगम के पहली मंजिल में आग लग गई। आग बढ़ी तो लाइटिंग सिस्टम ठप हो गया। आग को देख मौजूद कर्मचारियों ने फौरन दमकल और पुलिस विभाग को सूचना दी। इस बीच कई अफसर भी मौके पर पहुंचे और आग को बढ़ने से रोकने के प्रयास में जुट गए। सूचना पर करीब 20 मिनट बाद पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। कर्मचारी सुनील निगम ने बताया कि सोलर पैनल के बगल में स्थित लेखा विभाग में आग लगती तो फाइलों को बड़ा नुकसान होता। कई रिकॉर्ड भी जलकर खाक हो जाते। कर्मचारियों ने पहले ही आग को बढ़ने से रोकने के पर्याप्त इंतजाम किए। इससे पहले भी नगर निगम के जनसंपर्क कार्यालय और नगर आयुक्त कार्यालय में भी आग लगने की घटना हो चुकी है।

नगर निगम में काम पूरी तरह ठप
आग लगने के बाद नगर निगम मुख्यालय में काम पूरी तरह बंद हो गया है। स्मार्ट सिटी ऑफिस में भी लाइट बंद होने से काम प्रभावित है। लाइट का कनेक्शन न हो पाने की वजह से बिल्डिंग में अंधेरा छाया हुआ है। लेखा, जन्म-मृत्यु और अन्य विभागों का भी कार्य पूरी तरह बंद है। तारों को ठीक करने का काम जारी है।

Show comments
Share.
Exit mobile version