कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व के बीच आपसी गुटबाजी में हिंसक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा घटना राजधानी कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना की है। यहां तृणमूल पार्टी दफ्तर में बमबारी और गोलीबारी के आरोप पार्टी के कार्यकर्ताओं पर ही लगा है।
जिला पुलिस की ओर से बताया गया है कि गुरुवार रात तृणमूल कार्यालय में कई सरकारी परियोजनाओं के फॉर्म भरने का काम चल रहा था। उसी समय कथित तौर पर सात-आठ बदमाशों ने पार्टी कार्यालय पर बम फेंके। बदमाशों ने भागते समय फायरिंग भी की। हालांकि पुलिस ने फायरिंग की बात स्वीकार नहीं की है। कमरहटी के छह नंबर वार्ड के निवर्तमान तृणमूल पार्षद ने आरोप लगाया कि पार्टी का एक वर्ग अपराधियों को संरक्षण देकर इस तरह से हमले करवा रहा है। हालांकि तृणमूल कांग्रेस के किसी बड़े नेता की प्रतिक्रिया अभी तक नहीं मिल सकी है।