यूपी। वाराणसी  में हिंदू युवा वाहिनी  के एक कार्यकर्ता और मंदिर के पुजारी पर फायरिंग  की गई है. गोली चलाने वाले दो आरोपियों को लोगों ने पकड़ लिया और बुरी तरह से पीटा. एक आरोपी की हालत गंभीर है. घायलों का इलाज बीएचयू के ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

दरअसल, वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के खोजवा इलाके में स्थित संतोषी माता मंदिर के पास उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब कई राउंड गोलियां चलीं. कुछ ही देर में 30 वर्षीय हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता और संतोषी माता मंदिर के पुजारी अभिषेक पांडे जमीन पर खून से लथपथ गिरे मिले.

गोली चलाने का आरोप उसी इलाके के अतर सिंह और उसके भाई राम बहादुर सिंह पर लगा. इसके बाद गुस्साए अभिषेक पांडे के परिजनों और भीड़ ने दोनों आरोपी भाइयों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस और इलाके के लोगों के सहयोग से घायलों को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया.

मंदिर के पुजारी अभिषेक पांडे के कंधे में गोली लगने की बात सामने आई और स्थिति सामान्य बताई गई तो वहीं गोली चलाने वाले आरोपी अतर सिंह की पिटाई से हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं उसके भाई राज बहादुर सिंह की स्थिति सामान्य बताई गई.

घटना यूपी के मंत्री रविंद्र जायसवाल के घर के नजदीक हुई थी, जिसके बाद खुद मंत्री भी घटना के बारे में जानकारी लेने बीएचयू के ट्रामा सेंटर पहुंचे थे.

वारदात के बारे में वाराणसी कमिश्नरेट के काशी क्षेत्र के डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि घटना की वजह पुराना जमीनी विवाद है, फिलहाल तीनों घायलों का इलाज बीएचयू के ट्रामा सेंटर में चल रहा है और आगे मिली तहरीर के मुताबिक ही गिरफ्तारी की जाएगी.

Show comments
Share.
Exit mobile version