Jammu Kashmir : सुरक्षाबलों के साथ हुये एनकाउंटर में पांच आतंकवादी मारे गये। वहीं, दो जवान जख्मी हो गये। यह मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के कद्देर इलाके में हुयी। एनकाउंटर बीती रात शुरू हुयी, जो खबर लिखे जाने तक चल रही थी। दक्षिण कश्मीर के DIG जावेद अहमद मटूर ने कहा, “कल शाम से यह मुठभेड़ चल रही है। 5 आतंकवादी मारे गये हैं। आतंकवादियों के शव बरामद किये जा रहे हैं… अभी ऑपरेशन जारी है… 2 जवान घायल हुए हैं। उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है…”।

मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादियों के मूवमेंट की सूचना पर सुरक्षाबलों ने बेहीबाग इलाके के कद्दर में बीती रात घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। घिरता देखकर आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों को भी फायरिंग करनी पड़ी।

इधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली में मीटिंग कर सकते हैं। सितंबर-अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनावों के बाद यह पहली बैठक होगी। इसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना, अर्धसैनिक बलों, जम्मू-कश्मीर प्रशासन, खुफिया एजेंसियों और गृह मंत्रालय के सीनियर अफसर शामिल होंगे। इससे पहले 16 जून को भी शाह ने हाई लेवल मीटिंग की थी। इसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि आतंकवाद को कुचलें और आतंकियों की मदद करने वालों पर भी सख्ती बरतें।

इसे भी पढ़ें : ITBP जवान के दोनों घुटनों में मा’री गो’ली, वजह हैरान करने वाली

इसे भी पढ़ें : विरोध कर रहे छात्रों पर चटकी लाठियां, JLKM नेता देवेंद्रनाथ कस्टडी में… देखें

इसे भी पढ़ें : Allu Arjun ने तोड़ी चुप्पी, X पर पोस्ट कर किया यह खुलासा

इसे भी पढ़ें : ATS के एक्शन मोड में आते ही धराया कुख्यात, हुये कई खुलासे

इसे भी पढ़ें : राजधानी रांची में दिन दहाड़े जमीन कारोबारी को भून डाला

इसे भी पढ़ें : बंद बोरा खोलते ही इलाके में मची सनसनी… जानें क्यों

इसे भी पढ़ें : ‘उस्ताद’ के निधन पर बोले CM हेमंत- शून्य हुई तबले की थाप…

Show comments
Share.
Exit mobile version