Sitamarhi : बेखौफ बदमाशों ने सरेराह एक मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त मधुरेन्द्र कुमार उर्फ मुन्ना मिश्रा के तौर पर की गयी। मुन्ना मिश्रा कन्हौली थाना क्षेत्र की कचोर पंचायत के मुखिया थे। बीती रात करीब साढ़े आठ से नौ बजे के बीच उनपर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। इस दुस्साहसिक वारदात को बिहार के सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के पास अंजाम दिया गया।

सीतामढ़ी से सदर DSP राम कृष्णा ने मीडिया को बताया कि बीती रात मुन्ना मिश्रा अपनी पत्नी के साथ क्रेटा कार में सवार हो कर गांव से सीतामढ़ी स्थित अपने आवास लौट रहे थे। रात करीब पौने नौ बजे जब रीगा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव पहुंचे तो कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया और कार के शीशे पर पत्थर दे मारा। शीशा दरकने पर मुन्ना मिश्रा ने कार को धीमा कर दिया, जिसके बाद अपराधियों ने फायरिंग कर उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया और मौका-ए-वारदात से फरार हो गये। मुन्ना मिश्रा को पांच गोली लगी। इस कांड में मुन्ना मिश्रा की पत्नी बाल-बाल बच गयी। अपने पति को खून से लथपथ देख वह अकबका गयी। किसी तरह अपने घर पर फोन कर बेटी को सारी जानकारी दी। तबतक आसपास के लोग स्पॉट पर जुट गये और लहूलुहान बेसुध मुखिया मुन्ना मिश्रा को जल्दबाजी में पास के अस्पताल ले गये, जहां उन्हें बचाया नहीं जा सका।

वारदात की फैली खबर के बाद सदर DSP राम कृष्णा पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। डेड बॉडी को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। गोली किसने और क्यों मारी, खबर लिखे जाने तक इस बात का खुलासा पुलिस नहीं कर पायी थी।

बता दें कि मुन्ना मिश्रा गुजरे दो टर्म से कचोर पंचायत के मुखिया पद पर जीतते आये थे। उनको एक बेटा व एक बेटी है। बड़े भाई की भी मौत इसी वर्ष बीमारी से हो गयी है।

इसे भी पढ़ें : बाराती बन पहुंचे DSP और धर लिया कुख्यात को… जानें कैसे

इसे भी पढ़ें : अब ठिठुरायेगी ठंड, 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

इसे भी पढ़ें : बीवी को बेसुध कर दोस्त से कराया रे’प, फिर…

Show comments
Share.
Exit mobile version