रीवा। विकास यात्रा के दौरान विंध्य के विकास को नया आयाम देने के लिए शीघ्र ही हवाई सेवा की शुरुआत होगी। इसके लिए चोरहटा हवाई पट्टी का रीवा एयरपोर्ट के रूप में विस्तार किया जा रहा है। इसके विस्तार के लिए 35 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया जा चुका है। एयरपोर्ट निर्माण का संभावित शिलान्यास 15 फरवरी को होना है। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 15 फरवरी को रीवा दौरा प्रस्तावित है। इसमें एयरपोर्ट के शिलान्यास का कार्यक्रम शामिल किया गया है।

पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि रीवा एयरपोर्ट विंध्य के विकास को नई गति देगा, 15 फरवरी को केंद्रीय मंत्री सिंधिया जी तथा मुख्यमंत्री जी एयरपोर्ट का शिलान्यास करने आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अभी रीवा हवाई पट्टी के विस्तार का कार्य शुरू किया जा रहा है, 14 सौ मीटर की हवाई पट्टी को मजबूत करने का कार्य शुरू होने जा रहा है। यह निर्माण कार्य जुलाई माह तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद रीवा में हवाई सेवा शुरू हो सकती है। यहां शीघ्र ही 72 सीटर प्लेन की आवाजाही शुरू हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि हवाई अड्डा शुरू होने से विंध्य क्षेत्र में पर्यटन, उद्योगों के विकास तथा चिकित्सा सुविधाओं के बेहतर अवसर मिलेंगे। एयरपोर्ट के निर्माण के लिए पिछले कुछ सालों से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, इन्हें अब सफलता मिली है। एयरपोर्ट के शिलान्यास के अवसर पर हजारों लोग केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देने के लिए आएंगे।

कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि एयरपोर्ट निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही जारी है। वर्तमान में उपलब्ध भूमि के अलावा 255 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। इसकी कार्यवाही एक माह में पूरी हो जाएगी। वर्तमान में उपलब्ध जमीन पर एयरपोर्ट विस्तार का कार्य शुरू किया जा रहा है।

Show comments
Share.
Exit mobile version