नई दिल्ली। कुख्यात आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन ने गाजी हैदर को अपना नया कमांडर बना दिया है. गाजी हैदर सरकारी नौकरी करने के कुछ साल बाद इस आतंकी संगठन का सदस्य बना गया था. वह दक्षिणी कश्मीर में खासा सक्रिय रहा है. कश्मीर में बीते दिनों रियाज नायकू के मारे जाने के बाद उसे नया कमांडर बनाया गया है. इसी के साथ गाजी हैदर अब भारतीय सेना के लिए मोस्ट वांटेड बन चुका है.

कौन है गाजी हैदर

एनकाउंटर में आतंकी रियाज नायकू के मारे जाने के बाद हिज्बुल मुजाहिदीन ने जम्मू कश्मीर में गाजी हैदर को संगठन का नया कमांडर बनाने का ऐलान किया है. जानकारी के मुताबिक गाजी हैदर का नाम सैफुल्लाह मीर भी है. उसने मेडिकल की पढाई की है. उसे ‘डॉक्टर सैफ’ और मुसाहिब के नाम से भी जाना जाता है. वह अक्सर पुलिस मुठभेड़ों में घायल होने वाले आतंकियों का इलाज भी करता है.

गाजी हैदर ने पुलवामा जिले के मलंगपोरा से 12वीं तक की पढाई की. स्कूल के बाद उसने प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली. उसने पुलवामा में ही सरकारी आईटीआई से बायो मेडिकल कोर्स किया. कुछ समय बाद वह श्रीनगर के राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में टेक्निशीयन के रूप में काम करने लगा. हैदर ने 3 साल तक नौकरी की. लेकिन इसके बाद उसने आतंक की राह पकड़ ली. वह दक्षिणी कश्मीर में अफीम की अवैध खेती करने वालों से वसूली करके आतंकी संगठन को देता था.

समाचार एजेंसी केएनएस के मुताबिक पाक अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में आयोजित शोक सभा के दौरान गाजी हैदर को जम्मू-कश्मीर का नया ऑपरेशनल चीफ कमांडर और जफर-उल-इस्लाम को डिप्टी कमांडर नियुक्त किया. इस ऐलान के बाद अब गाजी हैदर का नाम सुरक्षाबलों की हिटलिस्ट में शामिल हो गया है. गाजी हैदर को भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी सैयद सलाहुद्दीन का खास कारिंदा माना जाता है. गाजी ज्यादातर दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा, कुलगाम और शोपियां जैसे जिलों में सक्रिय रहा है.

Show comments
Share.
Exit mobile version