नई दिल्ली। कोरोना और लॉकडाउन के दौरान स्टूडेंट्स और टीचर्स की मदद के लिए Google ने YouTube पर एक नया फीचर शुरु किया है. इस फीचर का नाम यूट्यूब लर्निंग दिया गया है. फीचर में फिजिक्स, मैथ्स, बायो, लैंग्वेज स्टडीज और स्टडी हैक्स जैसे विषयों के कंटेंट मौजूद हैं. ये यूट्यूब के एजुकेशन फोकस्ड क्रिएटर्स से लिए गए हैं. यूजर्स यूट्यूब लर्निंग को एक्सप्लोर टैब की मदद से मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों पर ही ऐक्सेस कर सकते हैं.

YouTube के अनुसार पाठ्यक्रम-संबंधित विषयों के अलावा यूट्यूब लर्निंग में फोटोग्राफी और योग जैसे टॉपिक्स पर भी वीडियो कंटेंट मौजूद हैं. गूगल ने कहा है कि ये नया फीचर उन लोगों के लिए बेहतर है जो स्टूडेंट्स हैं और जो नई स्किल सीखना चाहते हैं.

फिलहाल यूट्यूब लर्निंग में इंग्लिश और हिंदी में कंटेंट उपलब्ध हैं. कंपनी ने वादा किया है कि जल्द ही तमिल, तेलुगू, मराठी, बंगाली और अन्य भाषाओें में भी कंटेंट उपलब्ध कराए जाएंगे.

Show comments
Share.
Exit mobile version