नई दिल्ली। Google Chrome इंटरनेट ब्राउजर यूज करने वालों को सावधान हो जाने की जरूरत है. इसको लेकर सरकारी एजेंसी की ओर से बड़ी चेतावनी दी गई है. Google Chrome यूजर्स को इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In)ने अलर्ट किया है.

एडवाइजरी के अनुसार इसका फायदा उठाकर हैकर्स टारगेटेड पीसी में मैलवेयर भी इंजेक्ट कर सकते हैं. इससे वो टारगेट की जासूसी कर सकते हैं. Google ने इन वल्नेरिबिलिटी का फिक्स भी रिलीज कर दिया है.
ये फिक्स Google Chrome के सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ जारी किया गया है. Chrome इंटरनेट ब्राउजर यूजर्स को कहा गया है इसे तुरंत लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर लें. ये चेतावनी पीसी सॉफ्टवेयर यूजर्स को दी गई है. 

आपको बता दें कि CERT-In एक सरकारी एजेंसी है और ये आईटी मिनिस्ट्री का हिस्सा है. Google ने हाल ही में अनाउंस किया था कि Chrome Stable चैनल को Windows, Mac और Linux के लिए 96.0.4664.93 में अपडेट कर दिया गया है.

ये अपडेट यूजर्स के लिए उपलब्ध भी है. Google ने ये भी बताया कि एक्सटेंडेड स्टेबल चैनल को Windows और Mac के लिए 96.0.4664.93 में अपग्रेड किया गया है. ये आने वाले टाइम में रोलआउट किया जाएगा.

Google ने लेटेस्ट Chrome अपडेट में 22 सिक्योरिटी इश्यू को फिक्स किया है. इसमें से ज्यादातर इश्यू के बारे में एक्सटर्नल रिसर्चर ने हाईलाइट किया था. ऐसे में अगर आप क्रोम के पीसी यूजर हैं तो जल्द से जल्द इसे लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर लें.

Show comments
Share.
Exit mobile version