बलिया। जिंदा व्यक्ति को मृत दिखाकर फर्जी तरीके से उसकी जमीन को अपने नाम कराने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यह मामला तब सामने आया जब जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल बैरिया तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर सुनवाई कर रही थीं। जिलाधिकारी तत्काल मुकदमा दर्ज कराते हुए एसडीएम बैरिया को जांच कर पीड़ित को न्याय दिलाने का निर्देश दिया है।

बिहार के भोजपुर जिले के कोसीहान (खामगांव) निवासी संतोष कुमार पुत्र अशोक चौधरी ने समाधान दिवस पर डीएम से शिकायत की थी कि बैरिया तहसील के पटखौली परगना के खाता संख्या तीन के आराजी नंबर 20 क, 21 ख, 24 ज जो इनके पिता अवधेश पुत्र बिंदेश्वरी व शिवकुमार पुत्र बिंदेश्वरी के नाम अंकित है। इन खातों पर भोजपुर जिले के भुसौला दामोदरपुर निवासी शेषनाथ व शंभू नाथ पुत्र त्रिलोकीनाथ व दिनेश पुत्र रामनरेश ने अवधेश व शिवकुमार पुत्र बिंदेश्वरी को गलत तरीके से मृतक दिखा कर अपना नाम अंकित करा लिया है,जबकि अवधेश पुत्र बिंदेश्वरी अभी जीवित हैं। शिवकुमार के वारिस उनके पुत्र सतीश कुमार व पिंटू कुमार के अलावा उनकी विधवा विमला कुंवर हैं।

यह प्रकरण सामने आते ही जिलाधिकारी ने तत्काल एसडीएम बैरिया को जांच करने कर त्वरित न्याय दिलाने का निर्देश दिया। इसके बाद बीते बुधवार को शिकायतकर्ता संतोष कुमार की शिकायत पर दोकटी थाने में गलत नाम अंकित कराने वाले व्यक्ति शेषनाथ व शंभू नाथ पुत्र त्रिलोकीनाथ व दिनेश पुत्र रामनरेश के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version