लखनऊ। प्रदेश में बिजली के संकट को लेकर विपक्ष की प्रमुख दल समाजवादी पार्टी लगातार सरकार को घेर रही हैं। पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया है।

अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में कहा है कि ”भाजपा ने चुनाव में कहा कि किसानों को अगले पांच साल बिजली बिल नहीं देना पड़ेगा” पर अब कह रहे हैं कि हर एक उपभोक्ता भुगतान करे तभी आपूर्ति होगी। ये सरकार बताए कि सपा के समय में जो उत्पादन क्षमता बढ़ी थी, उसमें इस सरकार ने कोई बढ़ोत्तरी क्यों नहीं करी व जनता पर बिजली संकट क्यों थोपा।

इसके बाद एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उप्र की भाजपा सरकार अगर सच में बेकारी से जूझ रही जनता के साथ है तो उसे ‘कोरोना काल 01 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2022’ तक के बकाया बिजली बिल माफ करने चाहिए। गरीबों की सरकार से ये खास अपेक्षा है क्योंकि उनकी कमाई नहीं हुई है और वरिष्ठ नागरिकों की भी क्योंकि ब्याज दर आधी रह गयी है।

Show comments
Share.
Exit mobile version