ऐपल आईफोन (Apple iPhone) हर कोई खरीदना चाहता है, लेकिन महंगे होने की वजह से हर कोई इसे नहीं खरीद पाता है. वैसे तो ऐपल डेज़ सेल खत्म हो गई है, लेकिन अगर आप अभी भी iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि रिलायंस डिजिटल पर आईफोन 12 मिनी को सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है. फोन का 64जीबी वेरिएंट डिस्काउंट प्राइज़ 52,900 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है, और इसका मार्केट रिटेल प्राइज़ 59,900 रुपये है. इतना ही नहीं रिलायंस डिजिटल की वेबसाइट पर और भी ऑफर्स देखे जा सकते हैं.

फोन की खरीद पर 10,000 रुपये का कैशबैक और बिना किश्त वाली EMI दी जा रही है. इसके अलावा OneCard क्रेडिट कार्ड के ज़रिए 10% का कैशबैक भी दिया जा रहा है.

आप ऑफर की जानकारी पाने के लिए वेबसाइट पर अपना पता और पिन कोड डाल कर देख सकते हैं. इसके अलावा ध्यान दें कि ये डील सिर्फ सीमित समय तक के लिए है, तो ज़्यादा देर न करें.

मिलेगा धांसू डिस्प्ले
सबसे पहले फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 5.4 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है.  iPhone 12 Mini में ड्यूल-सिम सपोर्ट दिया गया है. इस फोन में नैनो और ई-सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है.  ये फोन iOS 14 सॉफ्टवेयर पर काम करता है. इसमें A14 बायोनिक चिप मौजूद है.

कैमरे के तौर पर इस आईफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है. दूसरा 12 मेगापिक्सल का वाइड सेंसर है. आईफोन के कैमरे में नाइट मोड, डीप फ्यूजन, स्मार्ट HDR 3, 4K नाइट मोड, 4K Dollby Vision HDR रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

फोन के फ्रंट 12 मेगापिक्सल का ट्रू डेप्थ सेंसर दिया गया है, जो नाइट मोड और 4K Dollby Vision HDR के सपोर्ट के साथ आता है. ये फोन IP68 वॉटर-रेसिसटेंट फीचर के साथ आता है. ये आईफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट 64GB, 128GB, और 256GB में आता है.

Show comments
Share.
Exit mobile version