मेरठ। दो साल बाद हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर भगवान भोलेनाथ के भक्तों में बहुत उत्साह है। इस बार भी कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी। कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए भी ड्रªोन और सीसीटीवी कैमरों की सहायता ली जाएगी।

उप्र में योगी सरकार बनने के बाद से कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाती है। कोरोना के कारण दो साल से कांवड़ यात्रा नहीं हो पा रही है। कांवड़ यात्रा को लेकर भक्तों का उत्साह चरम पर पहुंच चुका है। इस बार रिकार्ड संख्या में कांवड़ियों से हरिद्वार से गंगाजल लाने का अनुमान है। इसके लिए सरकारी मशीनरी कांवड़ यात्रा से पहले ही तैयारी पूरी करने में लगी है। सड़कों पर पैचवर्क करके उन्हें गड्ढामुक्त किया जा रहा है। सड़कों पर स्वास्थ्य शिविर लगाने की तैयारी पूरी हो चुकी है।

इसी तरह से कांवड़ सेवा शिविर लगाने की जगह भी फाइनल हो चुकी है। यातायात व्यवस्था को लेकर रूट प्लान तैयार हो चुका है। 14 से 27 जुलाई तक एनएच-58 पर भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इस बार भी कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा होगी। इसके लिए पुलिस प्रशासन तैयारी करने में जुटा है। कांवड़ियों का भव्य स्वागत करने की तैयारी चल रही है। कांवड़ियों के गुजरने वाले रूटों पर संकेतक लगा दिए गए हैं। जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण लगातार बैठकें लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version