मुंबई। (Hindustan Bhau Arrested) मुंबई समेत महाराष्ट्र में ऑफ लाइन परीक्षा के नाम पर छात्रों को भड़काने के मामले में पुलिस ने हिंदुस्थानी भाऊ उर्फ विकास पाठक व उसके सहयोगी इकरार खान को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई की धारावी पुलिस स्टेशन की टीम विकास व इकरार को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।

पुलिस के अनुसार सोमवार को छात्रों को उकसा कर प्रदर्शन करवाने के मामले में देर रात धारावी पुलिस स्टेशन में हिंदुस्थानी भाऊ उर्फ विकास पाठक, इकरार खान व अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस ने इन दोनों को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया है।

उल्लेखनीय है कि विकास पाठक ने ही छात्रों को ऑफ लाइन परीक्षा के विरोध में शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के घर का पता वीडियो बनाकर जारी किया था। इसके बाद विकास पाठक खुद घटनास्थल पर पहुंचा था लेकिन जब पुलिस ने उसे वहां से हटाया तो विकास पाठक ने वीडियो जारी कर छात्रों से उग्र आंदोलन की अपील की थी। इसके बाद नागपुर, उस्मानाबाद, औरंगाबाद, बीड़ आदि शहरों में छात्रों ने प्रदर्शन किया था। नागपुर व उस्मानाबाद में उग्र छात्रों ने बसों की तोडफ़ोड़ भी की थी।

इसे देखते हुए गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने छात्रों को भड़काने वालों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था। मामले की छानबीन धारावी पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version