Home Remedies for vomiting: हम सभी आएदिन बाहर अलग-अलग जगहों से कुछ न कुछ खाते रहते हैं. कभी ठेलों से, किसी कैंटीन से, छोटी-मोटी दुकान या फूड कार्ट और ढाबों से.

इसे भी पढ़ें- आम आदमी को लगने वाला है बड़ा झटका, भारत में Petrol Diesel 5-6 रुपये लीटर महंगा!

इसे भी पढ़ें- अब नहीं होगी जंग? यूक्रेन बॉर्डर से रूसी सैन्य टुकड़ियों की वापसी शुरू; जानें कैसे रुका सबसे बड़ा विश्वयुद्ध

इसे भी पढ़ें-DJ हुआ बंद तो घोड़ी पर बैठ कर थाने पहुंचा दूल्हा और पूरी बारात इसके बाद…

इसे भी पढ़ें-23 से 27 फरवरी तक सितारों का उलटफेर, शनि समेत 4 ग्रह बदलेंगे राशि, जानें-किन राशि पर भारी रहेगी ग्रहों की चाल

इसे भी पढ़ें-Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत

इसे भी पढ़ें-Paytm ने आम आदमी से लेकर बड़े अमीरों को दिया जोर का झटका; जानें क्या हुआ?

इसे भी पढ़ें-17 फरवरी से शुरू फाल्गुन माह, देखें व्रत-त्योहार की लिस्ट

इसे भी पढ़ें-Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा

इसे भी देखें- रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम

इसे भी पढ़ें- ‘पापा आप के राज में कोई खुश नहीं रह सकता’…. लिख 11वीं मंजिल से कूदी फैशन डिजाइनर

इन सभी जगहों पर साफ-सफाई को प्राथमिकता थोड़ी कम देते हुए हम अपने स्वाद के चलते सब खा लेते हैं. फिर जब यही खाना पेट में दर्द करता है और उल्टी (Vomiting) जैसा महसूस होता है तो समझ आता है कि जीभ पर कंट्रोल कर लेना चाहिए था. वहीं, बच्चे कार या बस में थोड़ा लंबा सफर करते हैं तो उन्हें उल्टी जैसा महसूस होने लगता है. उल्टी आने से पहले जी मिचलाने (Nausea) और एसिडिटी जैसा महसूस होने से ही पता चल जाता है कि अब शायद उल्टी होने वाली है. इस समय में आप कुछ नुस्खे अपनाकर उल्टी आने को रोक सकते हैं.

उल्टी रोकने के टिप्स | Tips to Prevent Vomiting

  1. अदरक खाना उल्टी रोकने में फायदेमंद होता है. आप अदरक को पानी में हल्का गरम करके भी पी सकते हैं.
  2. नींबू चूसने से उल्टी रुकने में मदद मिलती है.
  3. एक कप गर्म पानी में एक चम्मच लौंग डालकर उबालें और छान कर पी लें. ये सफर में होने वाली उल्टी से राहत दिलाता है.
  4. उल्टी जैसा महसूस होने पर पानी या नींबू पानी पिएं. इसे आराम से थोड़ा-थोड़ा करके पिएं, एकबार में बहुत सारा पीने से उल्टी बढ़ सकती है.
  5. गहरी और लंबी सांसें लें और कुछ अच्छे पलों को सोचने की कोशिश करें. सफर के दौरान उल्टी महसूस होने पर ये तरीका बहुत असरदार होता है.
  6. संतरे का रस पीने से या संतरा खाने से उल्टी जैसा महसूस होना बंद हो जाता है.
  7. एक चम्मच सौंफ को एक कप पानी में 10 मिनट उबालकर पीने से भी उल्टी होना रुक जाती है.
  8. नमक और चीनी का पानी पीने से आपको राहत महसूस होगी.

 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. स्वदेश टुडे इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Show comments
Share.
Exit mobile version