Ramgarh : कुख्यात पांडेय गिरोह को आज रामगढ़ पुलिस न तीखी चोट दी है। गिरोह के चार अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है। इनके नाम ओमप्रकाश साहू उर्फ प्रकाश साहू, मुकेश साहू उर्फ पठान, सागर कुमार और सूरज सिंह बताये गये। प्रकाश, मुकेस और सागर हजारीबाग के बड़कागांव थाना क्षेत्र के नापोखुर्द गांव के रहने वाले हैं। वहीं, सूरज सिंह गिद्दी थाना क्षेत्र के वाशरी कालोनी में रहता है। विभिन्न कंपनियों के मालिकों और ठेकेदारों को डरा-हड़का कर रंगदारी वसूलना इनकी फितरत। चारों बदमाश भदानीनगर ओपी क्षेत्र में ठेकेदारों से लेवी वसूलने के वास्ते निकले थे, तभी पुलिस ने सभी को दबोच लिया। इनके पास से दो बाइक और 14 मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं। इस बात का खुलासा आज रामगढ़ के पुलिस कप्तान अजय कुमार ने मीडिया के सामने किया।

SP अजय कुमार ने बताया कि सभी अपराधी अपने पास 14 मोबाइल रखे हुए थे। अलग-अलग नंबरों से अलग-अलग ठेकेदारों को धमकी दी जा रही थी। दो मोटरसाइकिल यामाहा आर 1-5 जेएच 01 एफबी 4819 और बजाज पल्सर जेएच 01 एफएच 4960 से पांचो अपराधी घूम रहे थे। पुलिस की टीम देवरिया पंचायत भवन के पास पहुंची तो बाइक पर सवार पांच लोग संदिग्ध हालत में पीसीसी से सड़क पर घूमते हुए दिखे। पुलिस ने पीछा कर चार अपराधियों को पकड़ा, एक अपराधी भागने में कामयाब रहा। उन लोगों ने खुद को पांडे गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया। साथ ही पीसीसी सड़क के ठेकेदार से लेवी वसूलने की बात कबूल की।

SP अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार ओमप्रकाश साहू उर्फ प्रकाश साहू कुख्यात अपराधी है। उसके खिलाफ 14 मामले विभिन्न थानों में पहले से ही दर्ज हैं। रामगढ़ जिले के कुजू, रामगढ़, भुरकुंडा, बरकाकाना, हजारीबाग जिले के केरेडारी, बढ़कागांव, गिद्दी थाना क्षेत्र में ओमप्रकाश ने कई संगीन अपराधों को अंजाम दिया है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट, कोल माइन्स एक्ट, रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं। मुकेश साहू भी केरेडारी और गिद्दी थाना क्षेत्र में कांडों को अंजाम दे चुका है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामले दर्ज हैं। सूरज सिंह के खिलाफ भी गिरिडीह थाना क्षेत्र में मारपीट और हत्या की नीयत से किए गए हमले के मामले में प्राथमिकी दर्ज है।

इसे भी पढ़ें : नेपाल में बड़ा हादसा, 18 भारतीय की द’र्दनाक मौ’त… देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : अनिल अंबानी पर लगा पांच साल का बैन, इतने करोड़ का हर्जाना

Show comments
Share.
Exit mobile version