कोटा। राजस्थान के कोटा में एक पति-पत्नी ने रुपए की खातिर दलाल से मिलकर पत्नी की शादी किसी और से करा दी। शादी धूमधाम से हुई। पति ने खुद को पत्नी का भाई बताया और अपने बच्चों को रिश्तेदार के बच्चे।
बच्चे अपनी ही मां की शादी में जमकर नाचे और दावत के मजे लिए।

दरअसल, मामला कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके का है। यहां के रहने वाले ऑटो ड्राइवर रवि की मुलाकात एक दलाल देवराज से हुई। दलाल ने कहा कि वह उसकी शादी करा देगा और बदले में 1 लाख 80 हजार रुपए लेगा। उसके बाद उसने लड़की की फोटो दिखाई और उससे मिलवा भी दिया। लड़की के साथ उसका भाई आया था। फिर दोनो की शादी तय हो गई और कोमल के साथ रवि ने पहले कोर्ट मैरिज की फिर लॉकडाउन की शर्तों का पालन करते हुए घर में ही फेरे ले लिए।

लेकिन जब सुहाग रात में रवि जब पत्नी कोमल के साथ फिजिकल होना चाहा तो पत्नी कई बहाने करने लगी। रवि ने नाराज होकर ये बात अपनी बहन को बताया। रवि की बहन ने कोमल को काफी समझाया पर वो फिर भी नहीं मानी। इसके बाद रवि के परिवार को शक हुआ और उन्होंने जोर जबरजस्ती से था कोमल से सारे राज उगलवा लिए। इसके बाद रवि और उसके परिवार के लोग थाने में पहुंचे और धोखाधड़ी का मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने इसपर कोमल को हिरासत में ले लिया था।

कोमल के असली पति को इस बात की जानकारी मिली तो वो भी पत्नी को बचाने थाने पहुंचा। फिर पूरे मामले का खुलासा हो गया। बता दें कि कोमल और उसका पति सोनू मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले है। इंदौर के एक निजी अस्पताल में दोनों काम करते थे। यहां उन्हें बहुत कम पगार मिलती थी। इसके बाद उनकी मुलाकात देवराज से हुई। उसने दोनों को कोटा में नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाया और वहां आने के बाद शादी का ये प्लान समझाया। उसने कहा कि चंद दिनों में वो लाखों रुपए कमा सकता है। फर्जी शादी कर लो फिर लखपति बन जाओगे। कोटा में जानने वाला कोई है नहीं। इज्जत के कारण कई लोग तो सामने नहीं आते और वारदात के बाद निकल जाना। सोनू और कोमल इस झांसे में आ गए।

इधर कोमल प्रेग्नेंट भी है। उसने ये बात जब नए पति रवि को बताई तो उसके होश फाख्ता हो गए। कोमल के दो बच्चे हैं। उसने और उसके पति ने सोचा था कि फर्जी शादी करके सुहाग रात में दूल्हे को बेवकूफ बनाकर गहने और पैसे लेकर रफूचक्कर हो जाएगी। इधर सोनू ने दलाल से आधी रकम यानी 90 हजार रुपए पहले ही ले लिए थे। इससे पहले कि कोमल भाग पाती, उसकी पोल खुल गई।

Show comments
Share.
Exit mobile version