Patna. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर दोहराया कि उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है। वह अभी विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं। सोमवार को स्व. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर उन्होंने यह बात कही।

सीएम नीतीश कुमार सोमवार को राजेन्द्र नगर, रोड नम्बर-3 स्थित पार्क में आयोजित राजकीय समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने स्व. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे किसी पद की लालसा नहीं है। मैं सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में लगा हुआ हूं। उन्होंने आईएनडीआईए गठबंधन की अगली बैठक कब होगी और आगे की रणनीति क्या होगी, इस सवाल पर कहा कि कमेटियां बन गई हैं, मीटिंग हो रही है। हम इस काम में उन लोगों को सुझाव दे रहे हैं, सभी लोग लगे हुए हैं। आगे सबकुछ तय कर लिया जाएगा।

खुसरूपुर में दलित महिला के साथ हुई घटना से संबंधित प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी के साथ भी कोई घटना होती है तो निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है। कोई भी गड़बड़ करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्व. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती समारोह में आप शामिल हुए हैं लेकिन उनकी पार्टी के लोग शामिल नहीं हुए हैं, पत्रकारों के इस प्रश्न पर नीतीश ने कहा कि जो पहले साथ थे लेकिन आज इस कार्यक्रम में नहीं आए तो वे जानें। स्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को लेकर जो चीज पहले से सरकार की ओर से तय की हुई है, उसमें सब लोग आते हैं। हम तो सबकी इज्जत करते हैं, सबका सम्मान करते हैं। हम सब लोगों के लिए काम कर रहे हैं। आगे भी हमलोग विकास का काम यूं ही करते रहेंगे। हम बार-बार कहते हैं कि हम पत्रकारों के पक्षधर हैं।

एनडीए की तरफ झुकाव को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश ने अनभिज्ञता जाहिर की और कहा कि इस तरह की फालतू बातें क्यों करते हैं। हम तो विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में लगे हुए हैं।

आज कैबिनेट बुलाई गई है, इसपर सीएम ने कहा कि कैबिनेट की बैठक कल होनी थी लेकिन डिप्टीसीएम तेजस्वी प्रसाद यादव को बाहर जाना है इसलिए आज ही कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है और कोई विशेष बात नहीं है। जाति आधारित गणना की रिपोर्ट कब सार्वजनिक की जाएगी, इसपर सीएम ने कहा कि वो काम लगभग पूरा कर लिया गया है, रिपोर्ट के तैयार होते ही पब्लिश कर दिया जाएगा।

आपके जाने के बाद भाजपा नेता सुशील मोदी इस कार्यक्रम में आ रहे हैं। इस पर सीएम ने कहा कि समय पर आने में क्या ऐतराज था, जिसको जो मन में है करे, मुझे इससे क्या लेना-देना है।

Show comments
Share.
Exit mobile version