बांसवाड़ा, 20 फरवरी (स्वदेश टुडे)। बांसवाड़ा जिले के मोटागांव थाना क्षेत्र के देलवाड़ा रावणा ग्राम पंचायत के खाखरीगड़ा गांव में महज शराब नहीं मिलने पर बारात में आए लोगों ने दुल्हन के भाई की हत्या कर दी।
इसे भी पढ़ें- नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार रवीश, प्रधानमंत्री ने निधन पर जताया दुख
इसे भी पढ़ें- ‘हेमामालिनी’ की कीटनाशक पीने से मौत
जरूरी खबर- 28 फरवरी से पहले कर ले ये काम वरना होगी बड़ी परेशानी
इसे भी पढ़ें- आम आदमी को लगने वाला है बड़ा झटका, भारत में Petrol Diesel 5-6 रुपये लीटर महंगा!
इसे भी पढ़ें-DJ हुआ बंद तो घोड़ी पर बैठ कर थाने पहुंचा दूल्हा और पूरी बारात इसके बाद…
इसे भी पढ़ें-Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत
इसे भी पढ़ें-Paytm ने आम आदमी से लेकर बड़े अमीरों को दिया जोर का झटका; जानें क्या हुआ?
इसे भी पढ़ें-17 फरवरी से शुरू फाल्गुन माह, देखें व्रत-त्योहार की लिस्ट
इसे भी पढ़ें-Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा
इसे भी देखें- रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम
इसे भी पढ़ें- ‘पापा आप के राज में कोई खुश नहीं रह सकता’…. लिख 11वीं मंजिल से कूदी फैशन डिजाइनर
खमेरा थाना क्षेत्र की रूंजिया ग्राम पंचायत के मोर महुड़ी से बारात आई थी। खाखरीगड़ा निवासी सवजी पुत्र धुलिया की बेटी की शादी मोरमहुड़ी निवासी मणिया पुत्र मोरजी बरगोट के बेटे से होनी थी। समय पर बारात पहुंची तो आवभगत भी हुई। दुल्हा-दुल्हन के फेरे की रस्म भी हुई। तभी बारात में दुल्हन के चचरे भाई कानिया (45) पुत्र गांगजी को बारातियों ने आवभगत में शराब कम होने की बात कही इस पर उसने कहा कि पर्याप्त मात्रा में शराब है। इसको लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया। उसी दौरान किसी ने कानिया के सिर पर लट्ठ मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। जैसे ही यह जानकारी दुल्हन के परिवार को हुई तो उन्होंने दुल्हन को विदा करने से इनकार कर दिया जिसके कारण दुल्हा बिन दुल्हन के घर लौट गया। वहीं अभी भी दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है तथा रविवार दोपहर तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था।
मोटगांव थानाधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि शादी समारोह के दौरान आपस में दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया और उसी दौरान यह घटना कारित हुई है।