फोन में प्राइवेसी के लिये कई लोग पासवर्ड डालकर रखते हैं ताकि कोई उनकी मर्ज़ी के बिना फोन ना देख पाये. आपके फोन में जो भी डिटेल है पासवर्ड उसको लॉक रखता है लेकिन कई बार लोग पासवर्ड भूल भी जाते हैं. हालांकि ये बहुत कम होता है और हम फोन लगातार यूज करते हैं और इसलिये फोन अनलॉक करने वाला पासवर्ड भूलने के चांसेज कम होते हैं. अगर किसी भी वज़ह से आप फोन का पासवर्ड भूल जाते हैं तो 2 आसान से तरीकों से पासवर्ड ब्रेक कर सकते हैं.

अगर आपके फोन का पासवर्ड जीमेल से अटैच्ड है तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने हैं और आपका फोन खुल जायेगा. इस प्रोसेस से आपके फोन का डेटा भी सेव रहेगा

  • सबसे पहलेएंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर पर जायें
  • उस ईमेल आईडी से लॉगिन करें जिससे आपने फोन में गूगल प्ले में लॉगिन करते हैं
  • इसके बाद आपके सामने 3 ऑप्शन आएंगे .
  • जिनमें से आपको लॉक के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब नई पॉप विंडो आएगी जहां4 ब्लेंक बॉक्स होंगे. शुरू के 2 में आपको दो बार न्यू पासवर्ड भरना है और बाकी 2 को खाली छोड़ दें और लॉक पर क्लिक करे.
  • अब आप अपना मोबाइल न्यू पासवर्ड के साथ फोन को अनलॉक कर सकते है.
  • दूसरा ऑप्शन फैक्ट्री रीसैट का है यानी इस ऑप्शन को क्लिक करके भी आप फोन का पासवर्ड भूलने पर ऑपरेट कर सकते हैं लेकिन इस तरीके से आपके फोन का डेटा, फोटो, वीडियो और एप्स भी डिलीट हो जाती हैं.

सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल को स्विच ऑफ कर दें
इसके बाद फोन के रिकवरी मोड में जायें जहां से फोन रीसैट करना है
रिकवरी मोड फ़ोन को अपग्रेड करने में भी यूज होता है
रिकवरी मोड के लिये फोन में रिकवरी की, होम और वॉल्यूम डाउन की ये तीनों बटन एक साथ प्रेस करने होते हैं. किसी किसी फोन में पावर की और वॉल्यूम की प्रेस करने होते हैं.
इसके बाद जो ऑप्शन आयेंगे उनमें से वाइप डेटा और फैक्ट्री रीसैट पर क्लिक करें
इसके बाद आपका फोन जैसे नया आया था उस कंडिशन में चला जायेगा और पुराना सारा डेटा, एप्स डिलीट हो जायेंगे.

Show comments
Share.
Exit mobile version