Ranchi : राजधानी रांची में डकैती की प्लानिंग कर रहे चार बदमाशों को हिंदपीढ़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। धराये बदमाशों के नाम मो रियासत, मो चांद, बाबर उर्फ गुगुन और मो सज्जाद बताये गये। सभी हिंदपीढ़ी इलाके के रहने वाले हैं। इनके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली और एक चाकू जब्त किया है। इलाके में जबरदस्ती किसी भी जमीन पर कब्जा करना और फिर लोगों से रंगदारी वसूलना इनकी फितरत। इस बात का खुलासा आज रांची के पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा ने मीडिया के सामने किया।

SSP ने बताया कि पुलिस को इंफॉर्मेशन मिली थी कि हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के मोजाहिद नगर इलाके में कुछ दागी किस्म के लोग इकट्ठा हुए हैं। उनकी हरकतें संदिग्द्ध लग रही है। लगता है किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। मिली इंफॉर्मेशन पर SSP ने आगे का टास्क तेज तर्रार माने जाने वाले पुलिस अधिकारी कोतवाली DSP प्रकाश सोय को दिया। DSP की लीडरशिप और हिंदपीढ़ी थानेदार बाबूराम भगत की देखरेख में गठित टीम ने बताये गये ठिकाने पर रेड मारी और तीन लोगों मो रियासत, मो चांद और बाबर उर्फ गुगुन को धर दबोचा। पुलिस को रियासत के पास से देशी कट्टा और बाबर के पास के जिंदा गोली और चाकू मिला। तीनों का आपराधिक इतिहास रहा है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मो सज्जाद को भी उठा लिया। वहीं, एक साथी अरमान भाग निकलने में कामयाब रहा। पुलिस को दिये अपने बयान में रियासत ने खुलासा किया कि वो लोग इलाके में डकैती की प्लानिंग कर रहे थे। सारी तैयारी भी हो चुकी थी। मो सज्जाद ने कुछ दिन पहले इन लोगों को हथियार छुपा कर रखने के वास्ते दिया था।

इसे भी पढ़ें : दुल्हन बनी लड़की को उठा ले गई पुलिस

इसे भी पढ़ें : दो मुखिया सहित कई लोग भाजपा छोड़ झामुमो में शामिल

इसे भी पढ़ें : पूर्व प्रधानमंत्री का बेटा SIT के कस्टडी में… जानें

इसे भी पढ़ें : बीच चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका

इसे भी पढ़ें : पिता को भा गई होने वाली बहू की बहन, फिर…

इसे भी पढ़ें : यहां सेज सजाने वालों की कमी नहीं, 500 से 50 हजार तक लगती बोली

इसे भी पढ़ें : उन्होंने बड़े-बड़े वादे किये, लेकिन वे सब भूल गये : कल्पना सोरेन

Show comments
Share.
Exit mobile version