नई दिल्ली: सोफोस लैब के शोधकर्ताओं ने iPhone यूजर्स को अपने स्मार्टफोन से 30 ऐप को तुरंत हटाने की सलाह दी है. दरअसल जिन ऐप को हटाने की बात कही गई है उनके इस्तेमाल से यूजर्स की लाइफ काफी आसान हो गई थी, लेकिन अब इनके न होने से को काफी परेशानी हो सकती है.
सोफोस लैब के शोधकर्ताओं ने iPhone यूजर्स को जिन एप्प को हटाने की बात कही है उनमें सीयर एप, सेल्फ आर्ट, पालमिस्ट्री डिकोडर, लकी लाइफ, लाइफ पालमिस्ट्री, पिक्सजॉय, एजिंग सीयर, फेस एजिंग स्कैन, फेस रीडर, वीडियो रिकॉर्डर, क्यूआर कोड रीडर और मैक्स वोल्यूम बोस्टर जैसी ऐप शामिल हैं.
शोधकर्ताओं के मुताबिक, Apple स्टोर में 30 ऐप ऐसे हैं जो फ्लीसवेयर तकनीक का इस्तेमाल करते हैं, इतना ही नहीं इनमें से ज्यादातर ऐप तीन से सात के ट्रायल के बाद प्रति माह 30 डॉलर तक चार्ज करते हैं. ऐसे में यूजर्स की जेब पर असर पड़ सकता हैं.
ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर कोई यूजर एक साल तक इस शुल्क का भुगतान करता रहता है तो उसे एक एप के लिए 468 डॉलर तक देने पड़ सकते हैं. इनमें ज्यादातर इमेज एडिटर, होरोस्कोप, भविष्यवाणी करने वाले एप,क्यूआर कोड और बारकोड स्कैनर और फेस फिल्टर एप भी शामिल हैं. ये फ्री बताए जाते हैं लेकिन इंस्टॉल करने के बाद काफी पैसा वसूलते हैं.

Show comments
Share.
Exit mobile version