लखनऊ। लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर सेवा भारती द्वारा कोरोना माहमारी के दौरान विगत 40 दिनों से अनवरत चल रहे निःशुल्क भोजन वितरण एवं सेवा कैम्प का समापन रविवार को महापौर संयुक्ता भाटिया ने जरूरतमन्दों को भोजन वितरण कर किया।
इस अवसर पर बोलते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि इन विषम परिस्थितियों में भी सेवा भारती पूरे समाज को अपना परिवार मानते हुए निःस्वार्थ भाव से समाज की सेवा कर रहा है। यदि आपको बिना प्रचार के निःस्वार्थ परिवार भाव से सेवा कार्यों को देखना है तो संघ और सेवा भारती के द्वारा किये जा रहे कार्यों को देखें। सेवा भारती के द्वारा कोरोना माहमारी के दौरान से ही चारबाग, केजीएमयू, लोहिया एवं लोकबंधु सहित अन्य अस्पतालो ऐसे आवश्कताओं के स्थानों पर प्रतिदिन लगभग 4 हज़ार से भी ज्यादा गरीबो और जरूरमंदो को भोजन एवं राशन के पैकेट और दवाइयों का वितरित किया जा रहा है। महापौर ने आगे कहा कि सेवा भारती अपने स्थापना काल से ही समाज मे सेवा कार्यों की अपनी अमिट छाप छोड़ी है और देश पर आई हर विपदा के समय देवदूत बन सेवा कार्य किया है। आज भी जहां पूर्वात्तर के कई क्षेत्रों में सरकारी सहायता तक नही पहुँच पाती है वहाँ भी सेवा भारती के कार्यकर्ता जरूरतमन्दों के बीच पहुँच कर परिवार भाव से सेवा कार्य कर रहे है।
महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने आगे कहा कि सेवा भारती ने लखनऊ समेत देश के विभिन्न स्थानों पर जहाँ संक्रमण दर बहुत अधिक था वहाँ पर सेवा भारती द्वारा आइसोलेशन वार्ड स्थापित किये एवं कोरोना संक्रमितों की निःशुल्क सेवा एवं सहायता की। यह अपने आप में एक अनुपम उदाहरण है कि समाज के सहयोग से कैसे एक गैर सरकारी संस्था पूरे देश में सेवा कार्य कर रही है।
महापौर ने कहा कि सेवा भारती के कार्यकर्ता किसी भी संकट काल मे राष्ट्र के लिए तन, मन और धन से दिन रात सेवा कार्यों के लिए तत्पर रहता है और इसी कार्य को वह अपने जीवन का उद्देश्य मानते है, ऐसे समर्पित कार्यकर्ताओ को मैं नमन करती हूं।
इस अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया संग सेवा भारती लखनऊ के संगठन मंत्री दिनेश, लखनऊ विभाग के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सह-सचिव, लखनऊ पश्चिम भाग श्री मनीष, वरिष्ठ प्रचारक वीरेंद्र , मनीष शुक्ला, मुकेश मर्चेंट, सुधीर गुप्ता, डॉ० महिमा, रमिता पांडेय, मंजरी घनश्याम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।