रीवा, 13 फरवरी(स्वदेश टुडे)। जिले में रविवार की सुबह लोकायुक्त रीवा की टीम ने गोंविदगढ़ थाने में कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़ें- सावधान! जल्द लौटा दे अपने दोस्त के पैसे वरना हो सकता है ये अंजाम?
लोकायुक्त पुलिस के ट्रेप दल के सदस्य उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार ने जानकारी दी कि मुनीष कुमार सिंह पुत्र महेंद्र कुमार पटेल (एडवोकेट) निवासी ग्राम पोस्ट मढ़ा तहसील रामपुर नैकिन जिला सीधी की शिकायत पर रविवार को थाना गोविदगढ़ में कार्यवाही करते हुए वीरेंद्र सिंह परिहार निरीक्षक थाना प्रभारी थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा व प्रधान आरक्षक बबुआ सिंह थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
इसे भी देखें- मौत की कुश्ती: पहलवान का एक दांव और सामने वाली की तुरंत हुई मौत
पुलिसकर्मियों द्वारा वाहनों की एंट्री करने के एवज में 6 हजार रूपये की रिश्वत मांगी गई थी। इस कार्यवाही में ट्रेप दल की 20 सदस्यीय टीम के साथ उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार शामिल रहे। पुलिस इस मामले में अग्रिम कार्यवाही कर रही है।