नई दिल्ली। भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) एझिमाला, केरल में जनवरी 2022 से शुरू होने वाले पाठ्यक्रम के लिए इलेक्ट्रिकल शाखा में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई से आधिकारिक वेबसाइट यानी joinindiannavy.gov.in पर शुरू करेगी.

योग्य अविवाहित पुरुष उम्मीदवार 30 जुलाई 2021 को या उससे पहले भारतीय नौसेना भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं. एसएसबी इंटरव्यू 21 सितंबर से बैंगलोर/भोपाल/विशाखापत्तनम/कोलकाता में आयोजित किए जाएंगे.

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तारीख – 16 जुलाई 2021
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख – 30 जुलाई 2021

भारतीय नौसेना पद विवरण
इलेक्ट्रिकल ब्रांच (सामान्य सेवा) – 40 पद

शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/टेली कम्युनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/पावर इंजीनियरिंग/पावर इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन/एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन/इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल/इंस्ट्रुमेंटेशन/एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (एईसी)/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए वो भी न्यूनतम 60% अंकों के साथ.

ऐसे होगा पदों के लिए चयन

  • आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग
  • एसएसबी साक्षात्कार
  • चिकित्सा परीक्षा
  • मेरिट लिस्ट

उम्मीदवार 16 जुलाई से 30 जुलाई 2021 तक भारतीय नौसेना की वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर  आवेदन भर सकते हैं.

Show comments
Share.
Exit mobile version