रांची। झारखंड सरकार ने लॉकडाउन में राज्य से बाहर फंसे मजदूरों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के तहत मोबाईल ऐप जारी किया है। इसके माध्यम से सरकार राज्य के बाहर फंसे झारखंडवासियों के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है ।

श्रम विभाग से प्राप्त आंकड़ो के अनुसार अब तक 12,257 जगहों पर 5,97,187 प्रवासी मजदूरों के फंसे होने की जानकारी प्राप्त हुई है। अब तक सरकार द्वारा 10,153 जगहों पर फंसे 4,47,261 मजदूरों के खाने एवं रहने की व्यवस्था की गयी है। सभी लोगों के संबंध में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि उन तक हर स्तर से मदद पहुंचाई जा सके।
झारखंड मोबाइल ऐप से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें-

इस ऐप को https://covid19help .jharkhand.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। उक्त ऐप के माध्यम से आवेदन के दौरान निम्न तथ्यों की पुष्टि की जाती है।

★ आवेदक का जियो-लोकेशन राज्य से बाहर का होना चाहिए।

★ आवेदक का नाम उसके आधार डाटा में अंकित नाम से मेल खाना चाहिए

★ आवेदक द्वारा दिया गया बैंक विवरण झारखंड राज्य का ही होना चाहिए

★ आवेदक के द्वारा निम्न आंकड़ों की प्रविष्टि की जाती है।

★ आवेदक का गृह जिला, प्रखंड, पंचायत।

★ आवेदक का नाम, पिता का नाम, आधार संख्या, बैंक का विवरण।

★ वर्तमान राज्य एवं जिला जहां फंसे हैं

★ मोबाइल संख्या।

आधार संख्या का आधार के आंकड़ों से एवं मोबाइल संख्या का ओटीपी के द्वारा सत्यापन किया जाता है। आवेदक को अपना आधार कार्ड का तस्वीर एवं सेल्फी को भी अपलोड करना होगा, जिसका वेरिफिकेशन भुगतान से पहले संबंधित गृह जिले के द्वारा किया जाएगा। आवेदक को सहायता भुगतान के संबंध में एसएमएस के द्वारा सूचना दी जाएगी।

सफलतापूर्वक पंजीकृत आंकड़े पोर्टल https://covid19help.jharkhand.gov.in पर संग्रहित होंगे। इस पोर्टल पर आंकड़ों का वेरिफिकेशन, PFMS के माध्यम से भुगतान, MIS एवं डैसबोर्ड संबंधित कार्य संपादित किए जाएंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version