बरकट्ठा: प्रखण्ड के विभिन्न संकुलों समेत राज्य भर में कार्यरत संकुल साधन सेवियों की होली इस बार बेरंग रहेगी। इन्हें पिछले दो माह से मानदेय नही मिला है। मानदेय नही मिलने से संकुल साधनसेवियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। यह बात सीआरपी/बीआरपी प्रखण्ड अध्यक्ष रामकृष्ण पांडेय ने कही। उन्होंने कहा कि एक दिन बाद होली है और अब तक जनवरी व फरवरी का मानदेय नही मिला है । मामूली मानदेय पर काम करने वाले तथा झारखंड में शिक्षा का अलख जगाने वाले शिक्षाविद संकुल साधन सेवी महंगाई के इस दौर में परिवार का बोझ कैसे उठाते होंगे,सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है । मानदेय के लिए परेशान संकुल साधनसेवियों को पूरी उम्मीद थी कि होली के पूर्व मानदेय भुगतान हो जाएगा,जिससे परिवार के साथ होली व शबे ए बारात जैसे त्यौहार मना लेंगे । लेकिन प्रदेश परियोजना कर्मियों व अधिकारियों की लापरवाही और उदासीनता के कारण होली एवं शबे ए बारात जैसे पर्व में मानदेय नही मिला । जिससे इनमें मायुशी व्याप्त है । ग़ौरतलब है कि होली व शबे ए बारात जैसे पर्व में मानदेय नही मिलने से प्रखण्ड साधन सेवी व संकुल साधनसेवियों ने नाराज़गी जतायी है ।वही प्रखंड कोषाध्यक्ष अनंत कुमार पांडेय ने बताया की राज्य के अधिकारी इतने लापरवाह हैं की होली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार भी इन्हें समझ में नहीं आता है। इस संबंध में सीआरपी /बीआरपी महासंघ झारखंड प्रदेश ने पूर्व में भी अधिकारियों को मानदेय समय पर दिलाने की मांग की थी लेकिन उनकी बात अनसुनी की गई । इधर बीआरपी सीआरपी महासंघ ने मानदेय के लिए गुहार लगायी है।

Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा

रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम

Show comments
Share.
Exit mobile version