नई दिल्ली। रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। करीब 4500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) के तहत इन पदों पर नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि 15 सितंबर 2020 रात 10 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जानें, आवेदन से जुड़ी डिटेल्स-
शैक्षिक योग्यता
Northeast Frontier Railway में अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10वीं की परीक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है. साथ ही संबंधित ट्रेड से ITI भी होना चाहिए.
पदों की संख्या
कुल 4499 पदों पर होगी भर्ती
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तक निर्धारित की गई है. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियम के अनुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए SC/ST, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों से किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. जबकि, अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा.
कैसे होगा चयन?
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी बल्कि उम्मीदवारों का चयन 10वीं के मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा.
Show
comments