रांची। झारखंड विधानसभा के संयुक्त सचिव मधुकर भारद्वाज ने अपने सहकर्मियों के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऑफिस में काम करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। सहायक प्रशाखा पदाधिकारी और प्रशाखा पदाधिकारी रोटेशन के तहत शाखा में उपस्थिति सुनिश्चित कर संयुक्त सचिव के संज्ञान में दें। शाखा का अभिलेख दुरूस्त करें। अपने कक्ष से बाहर अनावश्यक नहीं जाना है। अल्पाहार और पानी घर से स्वयं लेकर आएं। महिलाकर्मी अपने घर में बुजुर्ग और बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें और उन्हें प्रथमिकता दें। यथासंभव प्रथम पाली में कार्य निष्पादित कर लें।

Show comments
Share.
Exit mobile version