News Samvad : कुश्ती के फाइनल में पहुंचकर पहली बार इतिहास रचने वाली भारत की विनेश फोगाट देश के लिए कुछ करना चाहती थीं, लेकिन 100 ग्राम ने उनके सपने को उनसे छीन लिया। पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला ने मीडिया को बताया कि सुबह सात बजकर 15 मिनट से सात बजकर 30 मिनट का समय दिया गया, सात बजकर 29 मिनट पर जब हमने फाइनल वजन कराया तो उसमें 100 ग्राम ज्यादा थे। अगर कुछ घंटों का और वक्त होता तो हम उस 100 ग्राम को भी मैनेज कर सकते थे, लेकिन हमारे पास समय नहीं था। जब वह डिसक्वालिफाई हो गईं तो हमने उन्हें रीहाइड्रेट करने की कोशिश की और उन्हें जरूरी फ्लूइड दिये। फोगाट ने खाना खाया और पानी भी पिया। वह फिलहाल सामान्य स्थिति में हैं। हमने उनका ब्लड टेस्ट भी कराया, उसमें भी वह ठीक हैं। विनेश ने पीटी उषा से भी मुलाकात की और उन्हें बताया कि वह फिजिकली ठीक हैं, लेकिन हां यह उनका तीसरा ओलंपिक है, वह देश के लिए कुछ करना चाहती थीं, लेकिन 100 ग्राम ने उनके सपने को उनसे छीन लिया।

सिल्वर मेडल भी नहीं मिलेगा

इससे पहले, सूत्रों ने कहा था कि पहलवान विनेश फोगाट का वजन स्वीकार्य सीमा से लगभग 100 ग्राम अधिक था, जिसके कारण उसे अयोग्य घोषित किया गया। प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार, फोगाट को अब सिल्वर मेडल भी नहीं मिलेगा। 50 किलोग्राम में केवल स्वर्ण और कांस्य पदक विजेता ही भाग लेंगे। फोगाट ने अपने पहले मुकाबले जापान की पिछले ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता को करारी मात दी थी। उनकी विरोधी जापानी रेसलर आज तक एक भी मुकाबला हारी नहीं थी। विनेश उनको हराने वाली पहली अंतरराष्ट्रीय रेसलर है। भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मंगलवार को प्री क्वार्टर फाइनल में उतरने से पहले जो वजन मापा गया था, तब विनेश 49.9 किलो की थीं, जो कि 50 किलो भारवर्ग में उतरने के लिए ठीक था। हालांकि, मंगलवार को तीन राउंड, प्री क्वार्टर फाइनल, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल खेलने के बाद उनका वजन 52.7 किलो हो गया, जो कि 2.8 किलो ज्यादा था। अब सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि आखिरकार विनेश का 2.8 किलो वजन 12 घंटे के अंदर कैसे बढ़ा? आखिर ऐसा क्या हो गया कि विनेश अचानक से इस भारवर्ग में हिस्सा लेने के काबिल नहीं रह गईं?

इसे भी पढ़ें : दो राज्यों के CM का X पर “वार”… जानें

इसे भी पढ़ें : हिंसक झड़प में 32 लोगों की गयी जान, लगा कर्फ्यू… जानें कहां

Show comments
Share.
Exit mobile version