भोपाल। मध्य प्रदेश की सियासत में इन दिनों एक बार फिर हनीट्रैप की पेनड्राइव और सीडी को लेकर जमकर बयानबाजी हो रही है। नेता प्रतिपक्ष और गृहमंत्री के बीच पेनड्राइव को लेकर चली जुबानी जंग के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान सामने आया है। हालांकि पिछले कुछ समय तक अपने पास हनीट्रेप की सीडी और पेनड्राइव होने का दावा करने वाले कमलनाथ ने इस बार यूटर्न ले लिया है। उन्होंने अपने पास किसी तरह की सीडी और पेनड्राइव होने से इनकार किया है।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को अनुसूचित जाति विभाग के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत करते हुए सीडी को लेकर सवाल पूछे जाने पर अपने उस बयान से किनारा कर लिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि हनीट्रैप की पेन ड्राइव और सीडी उनके पास है। कमलनाथ ने कहा कि मैंने आप सबसे पहले भी कहा था कि पुलिस के कुछ अधिकारी कुछ वीडियो मुझे लैपटॉप पर दिखाने लाये अवश्य थे, परंतु मैंने तत्काल इस विषय में गंभीरतापूर्वक जांच के आदेश दे दिए थे। मैं नहीं चाहता था मध्यप्रदेश की बदनामी हो।

उन्होंने कहा कि मैं पेनड्राइव लेकर क्या करता। 30 सेकेंड का वीडियो देखने के बाद मैंने जांच करने के लिए कहा था। आजकल कोई भी किसी की पेनड्राइव बना लेता है। मैं पेनड्राइव रखना ही नहीं चाहता था। मैंने अधीकरियो को चेक करने के लिए कहा था। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के पास सीडी होने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि गोविंद सिंह को सीडी भाजपा वालों ने ही दी होगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version