कंगना रनौत अभिनीत फिल्म ‘पंगा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया। लीक से हटकर या यूंं कहें आजकल की नई बनी लीक पर चलते हुए अश्वनी अय्यर तिवारी ने ‘पंगा’ बनाई है। पॉवरफुल कंटेंट को नए बने सिनेमाई मुहावरे में फिट करना नई पीढ़ी निर्देशकों की विशेषता बन गयी है। दर्शकों ने भी इस मुहावरे को सराहना शुरू कर दिया है। उसी कड़ी की फिल्म है ‘पंगा’। इसके ट्रेलर को देख कर लगता है कि पंगा वैसी महिलाओं की कहानी कहता है, जो पारिवारिक कारणों से अपने पैशन को छोड़ दिया हो, लेकिन बढ़ती उम्र की पायदान को पार करने के बावजूद अपने लक्ष्य को प्राप्त करती हैं।
अश्वनी अय्यर तिवारी इसके पहले ‘निल बट्टा सन्नाटा’ और ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ में अपना निर्देशकीय जौहर दिखा चुकी हैं। वहीं कंगना रनौत ‘तनु वेड्स मनु’ से लेकर ‘क्वीन’ तक में विद्रोही नारी की दमदार भूमिका निभा चुकी हैं। इन दो प्रतिभाशाली महिलाओं को ‘पंगा’ में नीना गुप्ता और ऋचा चड्ढा जैसी परिपक्व प्रतिभा का भी साथ मिला है। ‘पंगा’ में कंगना मिडिल एज की महिला हैं, जो पति और बेटे के साथ सुखपूर्वक जीवन बिता रही हैं। वे कभी रेलवे की ओर से कबड्डी खेलती थीं, लेकिन पारिवारिक दायित्वों ने उन्हें खेल से दूर कर दिया था। उनकी पहचान समाप्त हो गयी थी। फिर से अपनी पहचान को वापस पाने की जद्दोजहद की कहानी है ‘पंगा’। इस संघर्ष में उनके साथ खड़े हैं उनके पति और पुत्र। उनके पुत्र का डायलॉग क्या 32 की उम्र में शुरुआत नहीं की जा सकती? यही क्रक्स है फिल्म का और सेंट्रल थीम भी। फिल्म ‘पंगा’ नए साल में 24 जनवरी 2020 को दर्शकों के बीच आएगी।
Show
comments