प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट में काशी विश्वेश्वरनाथ मंदिर-मस्जिद विवाद को लेकर दाखिल याचिकाओं की 29 मार्च से लगातार सुनवाई जारी रहेगी। हाईकोर्ट ने मंदिर परिसर का सर्वे कराने के वाराणसी अदालत के आदेश पर रोक लगा रखी है।

हाई प्रोफाईल अशोक नगर में बुजुर्ग महिला की हुई हत्या का खुलासा, इस कारण किया गया था मर्डर

अंजुमन इंतजामिया मस्जिद वाराणसी की तरफ से दाखिल याचिका व अन्य याचिकाओं की सुनवाई न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया कर रहे हैं।

विश्वेश्वरनाथ मंदिर की तरफ से वकील विजय शंकर रस्तोगी ने अतिरिक्त लिखित बहस दाखिल की और कहा कि याची ने सी.पी.सी. के आदेश 7 नियम 11डी के तहत वाद की पोषणीयता पर आपत्ति अर्जी दाखिल की थी। किन्तु उस पर बल न देकर जवाबी हलफनामा दाखिल किया है।

रूस ने 24 घंटे में दो बार दी परमाणु अटैक की धमकी

कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनकर वाद विंदु तय किए हैं। इनका कहना है कि संपत्ति लार्ड विश्वेश्वर मंदिर की है। जो सतयुग से विद्यमान है। ग्राउंड फ्लोर पर मंदिर का कब्जा है।पूजा अर्चना जारी है। स्वयं भू लार्ड विश्वेश्वर स्वयं विराजमान हैं। जो कि 15वीं सदी के मंदिर का हिस्सा है। जमीन की प्रकृति धार्मिक है। 15अगस्त 47 को पूजा होती थी जो अभी भी जारी है।

घर तक नहीं पहुंच रहा पानी तो इस नंबर पर करें डायल

इसलिए प्लेस आफ वर्शिप एक्ट 1991 इस पर लागू नहीं होगा। समय की कमी के कारण बहस पूरी नहीं हो सकी। 29 मार्च को भी बहस जारी रहेगी।

Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत

Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा

रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम

Show comments
Share.
Exit mobile version