वाराणसी। अमरनाथ यात्रियों की सेवा के लिए चंदन बाड़ी जम्मू कश्मीर में श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति के बैनर तले शिविर में विशाल भंडारा चलेगा। समिति के शिविर में यात्रियों को बनारसी ठंडई, पूड़ी, जलेबी, दाल, चावल, पावभाजी, इडली, मसाल डोसा, के अलावा कम्बल, जूता, मोजा, मास्क, टोपी, स्वेटर, साल उपलब्ध रहेगा ।

ये जानकारी गुरूवार को समिति के अध्यक्ष समाजसेवी दिलीप सिंह बंटी ने पत्रकारों को दी। चौक स्थित कार्यालय में दिलीप सिंह ने बताया कि पिछले दो सालों से कोरोना महामारी के चलते अमरनाथ यात्रा बंद रही। अब यात्रा प्रारंभ हुई तो समिति के सेवादारों का जत्था जम्मू कश्मीर रवाना हो रहा है। सेवादार सावन माह तक चंदनबाड़ी में कैम्प लगाकर श्रद्धालु यात्रियों की अनवरत सेवा करेंगे।

बंटी सिंह ने बताया कि पहला जत्था मौके पर पहुंचकर कैम्प लगाने का काम भी शुरू कर दिया है। उन्होंने अनुमान लगाया कि इस बार चन्दन बाड़ी कश्मीर में पहले से तीन गुना ज्यादा यात्री जायेंगे । बनारस के बहुत से लोगों को यात्रा परमिट की समस्या आ रही है। मेडिकल भी रामनगर अस्पताल से किया जा रहा है। तय तारीख पर यात्रा परमिट भी नहीं मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि कैंप में 300 यात्रियों के ठहरने का इंतजाम किया गया है। बाबा श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने मात्र 50 यात्रियों को सुलाने की अनुमति दी है। हमारे भंडारे के सेवादार कार्ड बनवाने में इस बार बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। सबकी पुलिस वैरिफिकेशन करवानी पड़ी, कोविड टेस्ट के साथ मेडिकल करवानी पड़ी। उन्होंने बताया कि चन्दन बाड़ी पड़ाव से 36 किमी की यात्रा अमरनाथ गुफा के लिए शेष बचती है। उन्होंने बताया कि समिति के सेवादारों का दूसरा जत्था 25 जून को सुबह 7 बजे मेरे नेतृत्व में विवेक श्रीवास्तव के साथ कैंट स्टेशन से रवाना होगा। इसके पूर्व 25 जून को सुबह 7 बजे एक बाइक रैली 200 बाइकों का काफिला सुबह मेरे निवास स्थान लक्सा (कौड़िया हॉस्पिटल) के सामने होटल जसलोक के पास से सुबह 7 बजे निकलेगा। हम सभी पंजाब अमृतसर पहुंचकर वहां से ट्रकों में खाने पीने का सामान लोड कर 26 तारीख को चंदन बाड़ी प्रस्थान करेंगे।

इस जत्थे में मनीष गुप्ता, संतोष जायसवाल, प्रवीण सिंह, जीतेन्द्र साहनी.. सुनील जायसवाल, अखिलेश यादव, महेश यादव, अजीत हलवाई (ग्रुप), विनोद उपाध्याय, विनोद गुप्ता, कन्हैया लाल, सोनी, अमरजीत सिंह, पियूष गुप्ता, कुलदीप सिंह, मिंटू सिंह आदि शामिल है।

Show comments
Share.
Exit mobile version